प्र 1 सामन्यतः कंप्यूटर प्रोग्राम किस कोड लेंग्वेज में लिखा जाता है ?
(अ) बाइनरी (ब) डेसीमल
(स) ओक्टस (द) हैक्सागोनल
प्र 2 द्विआधारी (बाइनरी) डेटा …….. प्रतीकों द्वारा दर्शाया जाता है –
(अ) चार (ब) दो
(स) एक (द) तीन
प्र 3 Data Processing एक ऐसी Process है जिसमे –
(अ) Data को rotate किया जाता है।
(ब) Raw Data को Meaningful data में बदला जाता है।
(स) Meaningful Data को Raw data में बदलता है।
(द) None of these
प्र 4 Data को Information में बदलने की प्रकिर्या कहलाती है –
(अ) Data formation (ब) Data Mutation
(स) Data Processing (द) Data Deletion
प्र 5 कंप्यूटर में फीड की गई सुचना को क्या कहते है ?
(अ) डाटा (ब) वर्ड
(स) इन्फॉर्मेशन (द)इनमे से कोई नहीं
प्र 6 चिन्ह एवं सखायात्मक सुचना को क्या कहते है ?
(अ) Data (ब) File
(स) CPU (द) mouse
प्र 7 डाटा के समहू को क्या कहते है –
(अ) लेंग्वेज (ब) गुर्प ऑफ़ डेटा
(स) रिकॉर्ड (द) इनमे से कोई नहीं
प्र 8 File किसे कहते है ?
(अ) डाटा समहू को (ब) संख्या समहू को
(स) रिकॉर्ड समहू को (द) इनमे से कोई नहीं
प्र 9 Non-Numeric Data (नॉन नूयूमेरिक डाटा) का उदाहरण है –
(अ) व्यक्ति की मासिक आय (ब) व्यक्ति का मासिक व्यय
(स) पुस्तक का मूल्य (द) प्रकाशक का नाम
प्र 10 डाटा के वर्गीकरण में नूयूमेरिक डाटा का उदाहरण है-
(अ) व्यक्ति का नाम (ब) व्यक्ति का जन्म स्थान
(स) व्यक्ति का पद (द) व्यक्ति की मानसिक आय