प्र1 इंक जेट प्रिंटर्स या बैण्ड प्रिंटर्स को वर्गीकृत किया जाता है ?
(अ) केरेक्टर प्रिंटर्स
(ब) इंक प्रिंटर्स
(स) लाइन प्रिंटर्स
(द) ऑफ-बैण्ड प्रिंटर्स
प्र2 कोन सी ,सेकेंडरी मेमोरी का प्रकार नहीं है ?
(अ) सॉलिड स्टेट ड्राइव
(ब) हार्ड डिस्क
(स) रेंडम एक्सेस मेमोरी
(द) यूसबी पेन ड्राइव
प्र3 निम्नलिखित में से कोन सा मेमोरी डिवाइस मुख्य रूप से मामले में कैश मेमोरी के समान है ?
(अ) फ्लैश मेमोरी
(ब) डी.रैम
(स) एस.रैम
(द) ई.ईपी.रोम
प्र4 वेब ब्राउज़र क्या है ?
(अ) एक प्रकार की मकड़ी
(ब) एक कंप्यूटर जो फाइल को स्टोर करता है
(स) एक व्यक्ति जो वेबसाइट को देखना पसंद नहीं करते है ?
(द) एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जो आपको वर्ल्ड वाइड वेब पर साइटों तक पहुंचने की अनुमति देता है
प्र5 इंटरनेट सर्च इंजन का उदाहरण है ?
(अ) विन्डोज़
(ब) लिनक्स
(स) याहू
(द) एमएस वर्ड
प्र6 ईमेल भेजने के लिए निम्नलिखित में से क्या अनिवार्य है ?
(अ) शरीर
(ब) प्रेषक मेल आईडी
(स) अनुलंग्रक
(द) विषय
प्र7 एमएस ,वर्ड 2010 के किस टैब में हैडर और फुटर विकल्प उपलब्ध है ?
(अ) इन्सर्ट टैब
(ब) व्यू टैब
(स) पेज ले आउट
(द) प्रिंट लेआउट टैब
प्र8 निम्न मे से कोन सा ई-वॉलेट का वैध उदाहरण है ?
(अ) ड्रॉपबॉक्स
(ब) वे टू एस.एम.एस.
(स) पे.टीएम
(द) मोस्टर इंडिया
प्र9 E-mitra a grant ?
(अ) Employer Mitra
(ब) Emergency Mitra
(स) Electronic Mitra
(द) None of the Above
प्र10 निचे दिए गए स्क्रीन लॉक से कोण से लॉक एंड्रॉयड डिवाइस पर उपलब्ध है ?
(अ) पिन
(ब) पासवर्ड
(स) पैटर्न
(द) इनमें से सभी
प्र11 माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पिक्चर मैनेजर से क्या आशय है ?
(अ) मूल तस्वीर प्रबंधन सॉफ्टवेयर
(ब) एक आवेदन जो स्केन किये दस्तावेजों को सम्पादित करने में सहायता करता है ?
(स) एक स्केनिंग और ओसीआर आवेदन
(द) इनमे से कोई नहीं
प्र12 ……… के जरिए आप वर्तमान डॉक्यूमेंट की किसी लोकेशन को दूसरे डॉक्यूमेंट या वेबसाइट से जोड़ सकते है ?
(अ) लिंक
(ब) हायपर लिंक
(स) डाटाबेस
(द) फार्म
प्र13 किसी सेल एंट्री के लिए दिया गया कमेंट स्क्रीन पर क्या दीखता है ?
(अ) कमेंट
(ब) इंडिकेटर
(स) पिक्चर
(द) इनमे से कोई नहीं
प्र14 प्रेजेटेंशन में विधमान सभी स्लाइड का एक जैसा प्रदर्शन चाहने के लिए आप निम्न में से क्या उपयोग करेंगे ?
(अ) स्लाइड ऑप्शन ऐड करना
(ब) आउटलाइनवव्यू
(स) स्लाइड लेआउट
(द) प्रेजेटेंशन डिजाइन टैम्प्लेट
प्र15 इंस्टॉल प्रोग्राम को अन इंस्टॉल करने के लिए क्या करते है ?
(अ) सेटिंग एप के द्वारा
(स) कंट्रोल पैंनल के द्वारा
(स) कंट्रोल पैनल के द्वारा और सेटिंग एप के द्वारा दोनों विकल्प सही है।
(द) उपयुक्त सभी
प्र16 ईमेल पते को ध्यान में रखते हुए ,सही विकल्प है ?
(अ) उनमे हमेशा @ चिन्ह होना चाहिये
(ब) उनमे कभी खली स्थान नहीं हो सकता
(स) A और B दोनों
(द) उपयुक्त में से कोई भी नहीं
प्र17 दस्तावेजों को सेव करते समय ,”सेव” और “सेव एज ” में अंतर है :
(अ) कोई भी अंतर नहीं है।
(ब) ‘सेव’ उस दस्तावेज को संग्रहित करेगा जो पहले से ही किसी स्थान में संग्रहित में अंतर है ?
(स) ‘सेव एज’ हमे फाइल का नाम और स्थान बदलने की अनुमति देता है ?
(द) B और C दोनों
प्र18 पॉवर पॉइंट प्रदर्शन में कोण सा फाइल प्रारूप नहीं जोड़ा जा सकता है ?
(अ) .jpeg
(ब) .htm
(स) .gif
(द) wav
प्र19 कोण सी कुंजियो के सयोजन से पॉवरपॉइंट प्रस्तुतीकरण में न्य स्लाइड जोड़ा जाता है ?
(अ) Ctrl + X
(ब) Ctrl + N
(स) Ctrl + M
(द) Ctrl + Z
प्र20 संक्षिप्त रूप ‘GUI’ का विस्तारित रूप है ?
(अ) जनरल यूजर इनपुट
(ब) जनरल अन- यूस्ड इनपुट
(स) ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस
(द) जनरल यूजर इंटरफेस