प्र1 निम्न मे से कोन सी कंप्यूटर सिस्टम की एक सिमा (Limitation) है ?
(अ) स्पीड
(ब) शूद्रता
(स) परिश्रम
(द) बुद्धि का आभाव
प्र2 एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस जो कागज पर पैंसिल द्वारा लिखी जानकारी स्कैन और पढ़ता है ?
(अ) ओ.एम.आर
(ब) पंच कार्ड रीडर
(स) चुंबकीय टेप
(द ) ऑप्टिकल स्केनर
प्र3 निम्न में से कोन सा ऑपरेटिंग सिस्टम ग्राफिकल यूज़र इंटरफ़ेस का उदाहरण नहीं है ?
(अ) विन्डोज़ 8.1
(ब) मैक ओएस
(स) लिनक्स
(द) यूनिक्स
प्र4 निम्न में से कोनसा ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटास्किंग में लागू नहीं करता है ?
(अ) विन्डोज़ 98
(ब) विडोज़ एनटी
(स) विन्डोज़ एक्स्पी
(द) एमएस डॉस
प्र5 मोडम का पूर्ण रूप है ?
(अ) मॉड्यूलेटर-डिमॉड्युलेटर
(ब) मॉर्डन-इंजीनियरिंग मोड़
(स) A और B
(द) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
प्र6 www का पूर्ण रूप है ?
(अ) वर्ल्ड विजडम वेब
(ब) वर्ल्ड वाइड वेब
(स) वर्ल्ड वेब ऑफ विजडम
(द) वाइड वेब ऑफ वर्ड
प्र7 यूपीआई(UPI -यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस ) में पशु (Push) टेक्नेलॉजी का उपयोगी कब किया जाता है ?
(अ) पैसा भेजने के लिए
(ब) भुगतान प्राप्त करने के लिए
(स) केवल
(द) दोनों A और B
प्र8 क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म का उदाहरण क्या है ?
(अ) गूगल ड्राइव
(ब) माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव
(स) ड्राप बॉक्स
(द) उपरोक्त सभी
प्र9 विन्डोज़ में ,स्टार्ट बटन का उपुओग इसके लिए किया जा सकता है ?
(अ) एप्लीकेशन लॉन्च करना
(ब) डिवाइस सेटिंग्स
(स) सिस्टम को बंद करना
(द) उपरोक्त सभी
प्र10 माइक्रो ब्लॉगिंग का निम्न में कोनसा एक उदाहरण है ?
(अ) ट्विटर
(ब) गूगल प्लस
(स) जीमेल
(द) इंस्टग्राम
प्र11 एमओओसी (MOOC) का रूप क्या होता है ?
(अ) मेसिव ऑनलाइन ओपन कोर्से
(ब) मुलिप्ल ऑनलाइन ओपन कोर्सवेयर
(स) मेगा ऑनलाइन ओसियन ऑफ़ कोर्सेज
(द) इनमे से कोई भी नहीं
प्र12 नागरिक ऑनलाइन माध्यम से रोजगार के लिए कैसे पंजीकरण कर सकते है ?
(अ) ई-मित्र
(ब) रोजगार विभाग की वेबसाइट
(स) A और B दोनों
(द) ना तो A और न ही B
प्र13 SSO का पूरा रूप क्या है ?
(अ) सिंगल साइन ऑन
(ब) सोशल सिक्युरिटी ऑफिसर
(स) सोर्स सलेक्शन ऑफिसर
(द) स्पोर्ट सर्विस ओर्गेंनाइजेशन
प्र14 राष्ट्रिय मतदान सेवा पार्टल के संदर्ब में इपिआईसी क्या है ?
(अ) चुनाव कर्मियों की पहचान
(ब) चुनाव फोटो पहचान पत्र
(स) दोनों A and B
(द) इनमे से कोई नहीं
प्र15 टीडीएस (TDS) के लिए पूरा नाम है ?
(अ) समय जमा योजना
(ब) कुल जमा योजना
(स) स्रोत पर कर कटौती
(द) ऊपर में से कोई भी नहीं
प्र16 निम्न मे से किस अवसर पर राष्ट्रीय मतदान पॉर्टल की शुरुआत की गयी है ?
(अ) राष्ट्रिय चुनाव दिवस
(ब) राष्ट्रीय सामाजिक सेवा दिवस
(स) राष्ट्रीय मतदान दिवस
(द) ऊपर में से कोई भी नहि
प्र17 जीपीएस (GPS) का पूरा रूप है ?
(अ) ज्योग्राफीकल पोजीशन सल्यूशन
(ब) ग्राफिकल पेनिट्रेशन सिस्टम
(स) ग्लोबल पोज़िशनिंग सिस्टम
(द) इनमे से कोई भी नहि
प्र18 हॉटस्पॉट के लिए किस कनेक्टिविटी का आवश्यकता है ?
(अ) वाई-फाई
(ब) ब्लूटूथ
(स) इंफ्रारेड
(द) उपरोक्त सभी
प्र19 पेज ओरिएंटेशन ऑप्शन टैब में उपलब्ध है ?
(अ) पेज लेआउट
(ब) रेफ़्रेरेन्स
(स) व्यू
(द) मोलिंग
प्र20 टाइम्सन्यूरोमन क्या है ?
(अ) फॉण्ट
(ब) पेज लेआउट
(स) प्रिंटिंग
(द) इनमे से कोई नहीं
प्र21 इनमे से कोन-सा फीचर सिलेक्टेड एरिया के फॉर्मेटिंग को हटाता है ?
(अ) क्लियर फॉर्मेटिंग
(ब) फार्मेट पेंटर
(स)पेज सेटअप
(द) स्टाईल्स
प्र22 एक्सेल वर्कबुक निम्न में स किन संयोजन से बनती है ?
(अ) वर्कबुक
(ब) वर्कशीट
(स) चार्ट
(द) वर्कशीट और चार्ट
प्र23 एक नाम बॉक्स (Name Box ) ……. ?
(अ) पूर्व में रही एक्टिव सेल की लोकेशन का दर्शाता है।
(ब) फार्मूला बार के बायीं और दिखाई देता है।
(स) स्टेटस बार के निचे दिखाई देता है।
(द) मेन्यू बार के निचे दिखाई देता है।
प्र24 एक प्रेजेटेंशन के स्लाइड शो को स्टार्ट करने के लिये ?
(अ) F5 key को दबाना
(ब) स्लाइड शो मेन्यू से व्यू शो ऑप्शन को चुनना
(स) स्लाइड शो मेन्यू से Rehearse Timing को चुनना।
(द) A और B दोनों
प्र25 पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेंशन बहुतायत से उपयोगी है ?
(अ) टीचर के लिए नोट्स- आउटलाइन की तरह
(ब) स्टूडेंट्स के लिए प्रोजेक्ट प्रेजेटेंशन की तरह
(स) प्लानिंग की सुचना के संचार की तरह
(द) उपरोक्त सभी
प्र26 विन्डोज़ 10 में,एक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं जा सकता है ?
(अ) इंटरनेट से सीधे
(ब) विन्डोज़ स्टोर से
(स)सीडी/डीवीडी/पेन ड्राइव से
(द) वर्ड फाइल का उपयोग कर
प्र27 निम्न मे से कोन सा एक प्रकार का यूजर अकाउंट विडोज़ 10 में नहीं है ?
(अ) स्टैण्डर्ड
(ब) प्रशासक
(स) दोनों (A) और (B)
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्र28 आमतौर पर किस प्रकार का ईमेल सेटिंग में उपयोग किया जाता है ?
(अ) माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज
(ब) पीओपी 3
(स) आईएमपी
(द) एचटीटीपी
प्र29 इनमे से कौन सा वैध प्रोजेक्ट कनेक्टिविटी विकल्प नहीं है ?
(अ) Computer
(ब) Inverted
(स) Duplicate
(द) Extend
प्र30 नवीनतम एंड्राइड मोबाइल ओएस कोन सा है ?
(अ) फ्रोयो
(ब) जिंजर ब्रेड
(स) मार्श मेलो
(द) नौगट