Tamim Iqbal Retirement: बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 34 वर्षीय तमीम इकबाल का यह फैसला चौकाने वाला हैं। दरअसल तीन महीने बाद आईसीसी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वनडे विश्वकप होना हैं। ऐसे में उससे पहले ही तमीम ने संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है। वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तमीम इकबाल पहले नंबर पर हैं। ऐसे में विश्वकप में टीम को उनकी कमी जरुर खलेगी। तीन मैचों की बांग्लादेश-अफगानिस्तान वनडे सीरीज के पहले मैच में हार के बाद तमीम ने संन्यास का फैसला किया है। तमीम प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए भावुक नजर आये। नम आंखो से उन्होंने 16 साल के करियर पर विराम लगा दिया।
अपने इस भावुक फैसले को बताते हुए तमीम की आंखो से आंसू छलक रहे थे। उन्होंने कहा “मेरे लिए यह अंत है। मैंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। मैं इसी क्षण से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। इस मौके पर अपनी टीम के सभी साथियों, कोचों, बीसीबी अधिकारियों, अपने परिवार के सदस्यों और मेरी इस लंबी यात्रा में मेरे साथ रहे सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं। मेरे ओर विश्वास बनाए रखने वाले सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं। आप सभी के प्यार और मुझ पर विश्वास ने बांग्लादेश के लिए सर्वश्रेष्ठ देने के लिए मुझे प्रेरित किया। मैं जीवन के अगले अध्याय के लिए आपकी प्रार्थना मांगता हूं।”
2007 विश्व कप में भारत के खिलाफ दिलाई थी जीत
तमीम इकबाल ने वेस्टइंडीज में आयोजित आईसीसी वनडे विश्वकप 2007 में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की बड़ी जीत में अहम भूमिका अदा की थी। उस मैच में तमीम ने जबरदस्त अर्धशतक लगाया था। फरवरी 2007 में वनडे डेब्यू के साथ तमीम ने अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया था। जिसके बाद से लेकर आज तक वह बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन (8313) बना चुके है। उनके नाम वनडे क्रिकेट में 14 शतक दर्ज है।
कप्तान रहते टीम को विश्व कप क्वालिफाई कराया
कप्तान रहते हुए तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है। अपनी कप्तानी में ही उन्होंने भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्वकप के लिए बांग्लादेश को सीधे क्वालिफाई करवाया है। उन्होंने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में बांग्लादेश टीम की कमान संभाली थी। तमीम ने कप्तान के रूप में 37 वनडे मैचों में से 21 जीते हैं और उन्होंने बांग्लादेश को वनडे सुपर लीग में तीसरे स्थान पर पहुंचाया था।
तमीम का टेस्ट, टी-20 और वनडे करियर
बांलादेश के लिए तमीम ने 70 टेस्ट में 10 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से 5134 रन बनाये। वही 241 वनडे मैचों में उनके बल्ले से 14 शतक और 56 अर्धशतक के साथ कुल 8313 रन निकले। इसके अलावा तमीम ने 78 टी-20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 7 अर्धशतक के साथ कुल 1758 रन बनाये।
यह भी पढ़े:
Ambati Rayudu Retirement: अंबाती रायुडू ने किया संन्यास का एलान, IPL 2023 Final होगा आखिरी मैच