भारत के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने WTC Final को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अक्षर पटेल ने आईसीसी को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि टी-20 फॉर्मेट से सीधे टेस्ट फॉर्मेट में स्विच करना काफी मुश्किल हैं। लेकिन IPL 2023 के दौरान की गई रेड बॉल से प्रैक्टिस हमारे काम आएगी। अक्षर ने भरोसा व्यक्त किया है कि वे और उनकी टीम के सभी साथी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टेस्ट फॉर्मेट में जल्दी ही खुद को अनुकूल बना लेंगे।
ड्यूक बॉल से खेला जायेगा WTC Final मुकाबला ..
(WTC final match will be played with duke ball)
गौरतलब है कि भारतीय सरजमीं पर टेस्ट खेलने के लिए एसजी गेंदों का इस्तेमाल होता हैं। लेकिन इंग्लैंड में ‘ड्यूक बॉल’ से टेस्ट मैच खेले जाते है। WTC Final 2023 का महामुकाबला भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ‘ड्यूक बॉल’ से ही खेला जाना है। पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारत ने WTC Final इसी गेंद से खेला था। उस वक्त भी भारत को काफी परेशानी हुई थी। उस मैच में भारत के गेंदबाज दूसरी पारी में विकेट नहीं ले सके थे। उसे हार का सामना करना पडा। ऐसे में टीम इंडिया इस बार कोई भी चूक नहीं करना चाहती है। इसलिए पूरी टीम इंडिया ड्यूक बॉल के साथ लगातार अभ्यास करने में जुटी हैं।
अक्षर ने आईसीसी से बातचीत में कहा,
‘हम IPL 2023 शुरु होने से पहले ही जानते थे कि लाल गेंद से गेंदबाजी करेंगे। हम उनका इस्तेमाल कर रहे थे। हम जानते थे कि कब और कैसे खेलना है और कितना समय हैं। सफेद गेंद से लाल गेंद की तरफ जाना कठिन होता है। लेकिन हमारे पास पर्याप्त समय हैं। व्हाइट बॉल से रेड बॉल फॉर्मेट में जिस तरह स्विच करते है, वैसे ही एसजी से ड्यूक बॉल में स्विच करना हैं। हमें टैलेंट और स्किल पर ध्यान देना हैं। गेंद चाहे जो भी हो, उसे सही लेंथ पर फेंकना हैं।’
ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने आगे कहा,
‘हम स्विच करने का प्रयास कर रहे हैं। मैच इंग्लैंड में हैं तो जाहिर तौर पर भारत से अलग हैं। हम इसके लिए लाइन-लेंथ पर काम करने की योजना बना रहे है। अभ्यास के दौरान उन्हीं बातों का ध्यान रखा जा रहा है। आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं करने वाली टीम के खिलाड़ियों को अधिक समय मिला है। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि कोई समस्या है। हमारे पास तैयारी का अच्छा समय है। सिर्फ इतना सा अंतर है कि ड्यूक बॉल जयदा देर तक चमकदार रहती है। हमने IPL 2023 के दौरान गेंद का ऑर्डर दिया था, इसलिए हम उनके साथ अभ्यास कर रहे हैं। हम इसके आदी हो चुके है।
मौसम परिवर्तन पर अक्षर ने कहा,
‘आईपीएल के दौरान भारत में तापमान 40-45 डिग्री था। वही इंग्लैंड में परिस्तिथियां ठंडी हैं। यहां बहुत अच्छा लग रहा है। हमने अपने सर्दियों के कपड़े निकाल लिए हैं। हम जंपर्स पहनकर घूम रहे हैं। थोड़ी हवा भी चल रही है। यूके आते हैं तो हम मौसम का आनंद लेते है। यहां गर्मी नहीं होती हैं।’
पिच के बारे में अक्षर पटेल ने कहा,
‘भारत और इंग्लैंड में स्थितियां अलग हैं। तेज गेंदबाजों की यहां अधिक भूमिका है। भारत में स्पिनर अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। दोनों टीमों के लिए परिस्थितियां समान हैं। इंग्लैंड में हवा स्विंग गेंदबाजी में मदद करती है और अगर आप सही जगह पर गेंदबाजी करते हैं तो अच्छा उछाल मिलता है। टीम धीरे-धीरे एक साथ आ रही है। इसलिए योजना आगे बढ़ेगी। प्लान करने की जिम्मेदारी हम बॉलिंग कोच पर छोड़ देंगे।’ पूरा इंटरव्यू देखने के लिए Click करें –
यह भी पढ़े:
WTC Final 2023 में यह होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन! India Probable Playing 11 for WTC Final 2023
WTC Final 2023 की टीम में शामिल हुए यशस्वी जायसवाल, ब्याह के चक्कर में इस खिलाड़ी का कटा पत्ता!
WTC Final 2023 से पहले ICC ने किया बड़ा ऐलान, भारत-ऑस्ट्रेलिया टीमों ने ली राहत की सांस!