David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है। WTC Final-2023 के अभ्यास सत्र से पहले एक बातचीत में 36 वर्षीय कंगारु बल्लेबाज ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट उनके टेस्ट करियर का अंतिम मुकाबला हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया की टीम जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी। जिसमें से एक मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर भी होगा।
WTC Final-2023 की तैयारी कर रहे वॉर्नर
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final-2023) 7 जून से 11 जून तक लंदन के केनिंगटन ओवल में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए दोनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में लंबी पारी के लिए तरस रहे है। वह अभी तक अपने टेस्ट करियर के 103 मैचों की 187 पारियों में 25 शतक और 34 अर्धशतक के साथ कुल 8158 रन अपने खाते में जोड़ चुके है।
डेविड वॉर्नर भी जानते हैं कि मौजूदा समय में वह टेस्ट क्रिकेट में खराब दौर से गुजर रहे है। ऐसे में उनकी टेस्ट टीम में जगह भी पक्की नहीं है। वॉर्नर ने कहा ‘यदि वह WTC Final-2023 और Ashes Series में रन बनाते हैं तो और पाकिस्तान सीरीज के लिए टीम में चुने जाते है तो वह निश्चित तौर पर वहां अपने टेस्ट करियर का अंत करना पसंद करेंगे।’ WTC Final के बाद ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज भी खेलनी हैं। इसके बाद साल के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की घरेलु सीरीज खेलनी हैं। जिसका अंतिम टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी ग्राउंड पर खेला जाएगा।
T-20 से भी डेविड वॉर्नर लेंगे संन्यास
हाल ही में IPL 2023 के दौरान Delhi Capitals के लिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर का बल्ला खूब रन उगल रहा था। यही फॉर्म उन्हें भविष्य में ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल में बरक़रार रखनी होगी। वॉर्नर ने कहा 2024 T-20 World Cup उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। यदि वे यहां रन बनाते हैं और ऑस्ट्रेलिया में भी खेलना जारी रखते है तो निश्चित तौर पर वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलेंगे।
यह भी पढ़े:
WTC Final 2023 में यह होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन! India Probable Playing 11 for WTC Final 2023
WTC Final 2023 में ड्यूक बॉल से Team India को होगी परेशानी? अक्षर पटेल ने कही चौंकाने वाली बात