बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिसन परेरा (Chrisann Pereira) को ड्रग्स के आरोपों में अरब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। ‘सड़क 2’ और ‘बाटला हाउस’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी क्रिसन परेरा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अभिनेत्री को संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह सेंट्रल जेल में बंद कर दिया गया है। खबर यह हैं कि उन्हें करीब दो हफ्ते पहले ड्रग्स के आरोपों में अरब पुलिस ने हिरासत में लिया था।
क्रिसन परेरा के परिवार वालों का कहना है कि शारजाह हवाई अड्डे पर उतरने के बाद से उन से कोई कांटेक्ट नहीं हुआ है और 72 घंटे बाद ही उन्हें भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा उनकी गिरफ्तारी की सूचना दी गई। इस खबर के सामने आने के बाद क्रिसन के परिवारजनों को रो-रो कर बुरा हाल हैं।
View this post on Instagram
क्रिसन के भाई केविन कहते हैं…
“हम पिछले दो हफ्तों से लगातार इमोशनल टॉर्चर से गुजरे हैं, मेरी बहन निर्दोष है और उसे ड्रग रैकेट में फंसाया गया है। पता नहीं लोग उससे क्या चाहते हैं। हमें तो कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें।”
View this post on Instagram
क्रिसन की मां प्रेमिला ने बताया…
“मेरी बेटी के साथ रवि नाम के शख्स ने ठगी की है। उसने मेरी बेटी की टीम को एक वेब सीरीज में काम करने के लिए मैसेज किया था। एक दो मीटिंग के बाद क्रिसन दुबई में एक ऑडिशन देने भी गई थीं। बाद में रवि ने एक अप्रैल को मुंबई इंटरनेशनल हवाई अड्डे के एक कॉफी शॉप पर बुलाया था और उसे ऑडिशन स्क्रिप्ट का हिस्सा बताकर एक ट्रॉफी दी थी। क्रिसन अपने साथ इस ट्रॉफी को ले आईं, जिसमें से ड्रग्स की स्मेल आ रही थी।”
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि क्रिसन के परिवार के लोग बेटी को जेल से छुड़ाने के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार हैं। इसके लिए उन्होंने दुबई में करीब 13 लाख रुपये फीस पर एक स्थानीय वकील को हायर किया है। क्रिसन का परिवार हर संभव प्रयास कर अपनी बेटी को सही-सलामत चाहता है।
यह भी पढ़े:
तैराकी में पांच Gold Medal जीतकर R Madhavan के बेटे ने किया कमाल, तस्वीरें देख लोग दे रहे बधाई …
Suyash Sharma Story: केकेआर ने दिया IPL का नया सितारा, डेब्यू मैच में धमाल कर BCCI की नजरों में आया