अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) बॉलीवुड की 500 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। आज वह अपना 67 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर आज हम आपको उनकी और किरण खेर (Kirron Kher) की प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं। जोकि किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं हैं।
ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
दोनों की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी, जहां ये दोनों ही चंडीगढ़ थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे। अनुपम खेर और किरण में बहुत गहरी दोस्ती थी। दोनों अलग-अलग नाटकों की वजह से एक साथ ट्रैवल किया करते थे, जिसकी वजह से ये बहुत अच्छे दोस्त बन गए। धीरे-धीरे यह दोस्ती एक दिन प्यार में बदल गई।
दोनों पहले से थे शादीशुदा
दोनों कलाकार एक-दूसरे के प्यार में पड़ने से पहले ही शादीशुदा थे। अनुपम ने 1979 में अरेंज मैरिज की थी लेकिन वह इस रिश्ते में खुश नहीं थे। किरण की शादी 1980 में मुंबई के एक व्यवसायी गौतम बेरी से हुई थी, जो केवल पांच साल तक चली। किरण का इस शादी से एक बेटा भी थी, जिसका नाम सिकंदर है।
ऐसे हुआ प्यार का एहसास
अनुपम और किरण अपने निजी जीवन में एक मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। दोनों में एक्टिंग के लिए एक जैसा पागलपन था, जिसके चलते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। सामान्य जीवन में अनुपम खेर पहले एक शर्मीले लड़के थे लेकिन हिम्मत करते हुए उन्होंने अपनी भावनाएं किरण के सामने व्यक्त कर दी।
1985 में की दोनों ने शादी
अनुपम खेर और किरण दोनों बिल्कुल अलग फैमिली बैकग्राउंड्स से आते थे। दोनों ने अपने-अपने पार्टनर्स को तलाक देने के बाद साल 1985 में शादी कर ली। यह शादी एक प्राइवेट वेडिंग थी, जो गुड़गांव में हुई थी। इस शादी में दोनों के परिवार वाले और थिएटर से जुड़े उनके दोस्त मौजूद थे।
यह भी पढ़े: सफेद चादर में लिपटकर दिए थे बोल्ड सीन, जानिए आज कहां हैं फिल्म ‘जहर’ की हीरोइन