Women’s Cricket: आयरलैंड की एमी हंटर (Amy Hunter) वनडे क्रिकेट में शतक लगाने वाली सबसे युवा बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने सोमवार (11 अक्टूबर 2021) को अपने 16वें जन्मदिन पर जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 121 रनों की पारी खेली। इसी के साथ वह वनडे में शतक लगाने वाली सबसे युवा महिला बल्लेबाज बन गई। उन्होंने भारत की दिग्गज महिला प्लेयर मिताली राज का 22 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया हैं।
हंटर का रविवार को जन्मदिन था। वह 16 साल की हो गईं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली अपनी इस पारी में 127 गेंदों पर 121 रन नाबाद बनाए। इस ऐतिहासिक पारी से उन्होंने मिताली का रिकॉर्ड तोड़ा और वनडे क्रिकेट में सेंचुरी लगाने वाली सबसे छोटी उम्र की बल्लेबाज बन गईं। बता दे मिताली ने 1999 में 16 साल 205 दिन की उम्र में आयरलैंड के खिलाफ 114 रनों की पारी खेली थी। तब वह ऐसा करने वाली सबसे छोटी उम्र की बल्लेबाज बनीं थीं।
What. A. Knock. pic.twitter.com/FWeMI3zxuV
— Ireland Women’s Cricket (@IrishWomensCric) October 11, 2021
रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने वाली हंटर ने कहा ‘उन्हें वास्तव में नहीं पता था कि वह जब अर्धशतक तक पहुंच रही थी तो उस वक्त क्या सोचना चाहिए। जब शतक पर पहुंची तो नहीं पता था कि क्या करना है, हेलमेट उतारना है या रखना है। ये अविश्वसनीय था।’
बता दे हंटर ने अपनी टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 127 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए। जिसकी मदद से आयरलैंड ने हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 312-3 पर अपनी पारी समाप्त की। हंटर ने 15 साल की उम्र में मई में स्कॉटलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह आयरलैंड के लिए वनडे शतक लगाने वाली चौथी महिला हैं। इससे पहले की तीन वनडे पारियों में उनका स्कोर क्रमशः 2, 1 और 4 रन का था।
क्या आप जानते है ?
पुरुष क्रिकेट में सबसे कम उम्र में वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के नाम है। जिन्होंने सन 1996 में 16 साल और 217 दिन की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ 102 रन की जबरदस्त पारी खेली थी।
यह भी पढ़े: T-20 World Cup 2021: श्रीलंका बोर्ड ने विश्वकप के लिए लॉन्च की नई जर्सी, नजर आए टीम कप्तान