पॉप सिंगिंग की दुनिया में ‘टेलर स्विफ्ट’ आज के दौर का एक बड़ा नाम है। अमेरिका की Taylor Swift बहुमुखी प्रतिभा की धनी है। वह न सिर्फ सिंगिग करती है बल्कि लिरिक्स भी लिखती है और अभिनय क्षेत्र में भी पारंगत है। मौजूदा दौर में उन्हें इंटरनेशनल आइकन के तौर पर देखा जाने लगा है। युवाओं के पसंदीदा गीतों की लिस्ट में मल्टीटैलेंटेड Taylor Swift के गीतों का कलेक्शन जरूर शामिल होता है। उन्हें हाल ही में साल 2023 का खास सम्मान मिला है।
टाइम मैग्जीन ने दिया सम्मान
‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ (Time Person Of The Year 2023) चुने जाने पर ‘टेलर स्विफ्ट’ (Pop Singer Taylor Swift) भी काफी प्रसन्न हैं। वह अपने करियर में कई अवॉर्ड्स हासिल कर चुकी है लेकिन टाइम मैग्जीन द्वारा दिया गया यह अवॉर्ड उनके लिए बेहद खास है। अपनी खुशी को जाहिर करते हुए Taylor Swift ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘मैं पहली बार अपने जीवन में इतना प्राउड और खुश महसूस कर रही हूं।’
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर लोकप्रिय
टेलर स्विफ्ट सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद की जाती है। वह अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अक्सर खुद से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती है। उनके इंस्टाग्राम पर 278 मिलियन फॉलोअर्स हैं, लेकिन वह खुद किसी को फॉलो नहीं करती है। उनका फैशन सेंस भी कमाल का है जोकि उनके इंस्टाग्राम पर मौजूद तस्वीरों से बयां होता है। ‘टेलर स्विफ्ट’ के स्पीक नाओ, फियरलेस, रेड, मिडनाइट और लवर जैसे एलबम्स काफी सफल रहे है।
यह भी पढ़े: मिलिए भारत की स्विमर Shivani Kataria से, छोटे कपड़ों को लेकर खूब सुने ताने
View this post on Instagram
स्विफ्ट कमाई में भी हैं अव्वल
अमेरिकन सिंगर Taylor Swift कमाई के मामले भी काफी आगे है। उनकी नेटवर्थ 9 हजार करोड़ रुपये के आसपास है। पॉप क्वीन ‘टेलर स्विफ्ट’ सिर्फ एल्बम ही नहीं बल्कि स्टेज शोज से भी काफी कमाई करती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे एक शोज के लिए 100 करोड़ तक लगभग चार्ज करती हैं।