American Athlete Sydney McLaughlin: अमेरिका की बाधा दौड़ एथलीट और धावक सिडनी मिशेल मैकलॉक्लिन (Sydney McLaughlin) बेहद प्रतिभाशाली महिला हैं। एथलेटिक्स की दुनिया में उन्होंने अपने हुनर का परचम कई बार लहराया हैं। वह ट्रैक पर जब दौड़ लगाती हैं तो देखने वालों की निगाहें उन पर टिकी रह जाती हैं। एथलेटिक्स में कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा चुकी सिडनी मैकलॉक्लिन 400 मीटर हड़ल रेस में विश्व रिकॉर्ड रखती हैं। वह 2021 टोक्यो ओलंपिक चैंपियन भी हैं।
विकिपीडिया पेज के अनुसार,
सिडनी मैकलॉक्लिन (Sydney McLaughlin) का जन्म 7 अगस्त 1999 को संयुक्त राज्य अमेरिका में न्यू जर्सी (New Jersey) राज्य के न्यू ब्रंसविक (New Brunswick) नाम के कैनेडियन प्रान्त में हुआ। वह 2016 रियो ओलंपिक में भाग ले चुकी हैं। उन्होंने 2021 टोक्यो ओलंपिक में 400 मीटर की बाधा दौड़ में विश्व रिकॉर्ड स्थापित करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
अमेरिकी हर्डलर और स्प्रिंटर मैकलॉक्लिन (Sydney McLaughlin) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर सक्रिय रहती हैं। उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वही माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उनके 1 लाख 70 हजार से अधिक चाहने वाले हैं। इसके अलावा उनके फेसबुक पेज पर भी 64 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। वही यूट्यूब पर उनके चैनल पर 38 हजार+ सब्क्राइबर हैं।
फिटनेस और खूबसूरती लाजवाब
मैकलॉक्लिन के इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो उनकी कई फोटोज और वीडियोज आपके सामने खुलते हैं। जिन्हें देखकर आप उनकी लाजवाब फिटनेस और बेमिसाल ख़ूबसूरती की तारीफे करते नहीं थकेंगे। उनकी सभी पोस्ट्स को ध्यान दे देखे तो ना सिर्फ उनकी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि उनकी पारिवारिक और पर्सनल लाइफ से जुडी तस्वीरें और वीडियोज भी मौजूद हैं। कई फोटोज में वह अपने हमसफ़र साथी आंद्रे लेवरोन (Andre Levrone) के साथ दिखाई देंगी।
View this post on Instagram
Social Media Profile Links of Sydney McLaughlin
Yotube Facebook Instagram Twitter
यह भी पढ़े: