तमिल, तेलगु और मलयालयम फिल्मों में अपने अभिनय से अभिनेत्री अमला पॉल (Amala Paul) ने काफी ख्याति अर्जित की हैं। आज वह इंडियन सिनेमा के अंदर एक बड़ी अदाकारा के रूप में पहचानी जाती हैं। एक कलाकार के तौर पर अमला पॉल किसी भी किरदार के लिए कैसी भी चुनौती को स्वीकार करने में हिचकिचाहट नहीं रखती हैं। इसका सबूत हैं साल 2019 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘आदाई’ (Aame)। जिसमें उन्होंने न्यूड दृश्य कर हैरान कर दिया था।
View this post on Instagram
अमला पॉल (Amala Paul) खुद मीडिया इंटरव्यू के माध्यम से बता चुकी है कि उन्होंने फिल्म ‘आदाई’ (Aame) में न्यूड दृश्य शूट करने के लिए 15 लोगों की टीम के सामने कपडे उतार दिए थे। जो उनके लिए कतई आसान काम नहीं था। अमला बताती हैं कि दृश्य फिल्माने से पहले वह काफी नर्वस थी लेकिन उन्होंने हिम्मत की और सेट पर मौजूद करीब 15 क्रू मेंबर्स के सामने कपडे उतार दिए। हालांकि, उन्हें डायरेक्टर ने कॉस्टयूम का सहारा लेने को कहा था।
न्यूड सीन करने के मिले करोड़ो रुपये
अभिनेत्री के मुताबिक उन्होंने बिना कोई कॉस्टयूम की मदद लिए इस सीन को शूट किया था। जिसके सार्वजानिक होने के बाद कई लोगों ने उन्हें ताने भी मारे। इस फिल्म में काम करने पर उन्हें काफी अच्छी-खासी रकम मेकर्स द्वारा अदा की गई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़े: सफेद चादर में लिपटकर दिए थे बोल्ड सीन, जानिए आज कहां हैं फिल्म ‘जहर’ की हीरोइन