विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के लिए यूपी वॉरियर्स (UP Warriors) ने कप्तान के नाम का एलान कर दिया हैं। फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली (Alyssa Healy) को टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी हैं। हालांकि, माना ऐसा जा रहा था कि फ्रेंचाइजी की तरफ से भारत की दीप्ति शर्मा को कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन यूपी वॉरियर्स ने एलिसा हीली को कमान देते हुए चौका दिया है। चार मार्च से टूर्नामेंट शुरु होगा।
एलिसा हीली का क्रिकेट करियर
(Alyssa Healy Cricket Career)
महिला क्रिकेट में एलिसा हीली एक बड़ा नाम है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 139 टी20 मुकाबले खेले है। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शानदार अर्धशतक निकले हैं। भले ही वह इस फॉर्मेट में अभी तक कोई शतक लगाने में कामयाब नहीं रही हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 127.7 का हैं, जो इस फॉर्मेट के लिहाज से बेहतर हैं। उनके नाम टी-20 इंटरनेशनल में अभी तक 2446 रन दर्ज हुए है। एलिसा हीली को मौजूदा क्रिकेट में दुनिया की सबसे बेहतरीन विकेटकीपरों में शुमार किया जाता है। उनके नाम विकेट के पीछे टी20 में 110 शिकार करने की उपलब्धि दर्ज हैं।
🏆 Five-time @T20WorldCup Champion
🌟 @cricketworldcup winner
🔥 Explosive wicketkeeper batterPresenting the leader of our Warriorz, @ahealy77 👑#UPWarriorz #WPL pic.twitter.com/asmZyNs1fA
— UP Warriorz (@UPWarriorz) February 22, 2023
कप्तान बनने पर एलिसा का बयान
पांच बार टी20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की सदस्य रही एलिसा हीली नई जिम्मेदारी मिलने पर खुश है। वह वनडे विश्वकप विजेता टीम की सदस्य भी रही हैं। मैदान पर 77नंबर की जर्सी पहन खेलती हैं। डब्ल्यूपीएल में कप्तानी मिलने पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा…
”मुंबई में खेले जाने वाले ऐतिहासिक विमेंस प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण में यूपी वॉरियर्स की कप्तानी करने का मौका पाकर मैं बहुत खुश हूं। यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसका हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यूपी वॉरियर्स के पास एक शानदार टीम है। हम धूम मचाने का इंतजार कर रहे हैं। हमारे पास अनुभव और युवाओं का अच्छा मिश्रण है। हम अपने प्रशंसकों के लिए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।”
एलिसा हीली के बारे में…
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कॉस्ट में जन्मी एलिसा हीली (Alyssa Healy) 32 साल की हैं। वह कितने समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय रहेगी, यह कहना बड़ा मुश्किल हैं। लेकिन अभी तक अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने तमाम उपलब्धियां अपने खाते में दर्ज की है। दाएं हाथ की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली साल 2010 से ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल खेल रही हैं। उन्होंने 10 फरवरी 2010 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने इसी टीम के खिलाफ 21 फरवरी 2010 को टी-20 डेब्यू भी किया। वही एलिसा ने टेस्ट डेब्यू 22 जनवरी 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ किया। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल कैप पहनने वाली वनडे में 116वीं, टी-20 में 29वीं और टेस्ट में 162वीं महिला क्रिकेटर हैं।
जॉन लेविस हैं यूपी वॉरियर्स के मुख्य कोच
(Jon Lewis is the head coach of UP Warriors)
47 वर्षीय जॉन लेविस विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के लिए यूपी वॉरियर्स (UP Warriors) के मुख्य कोच हैं। वही सहायक कोच के रूप में भारत की पूर्व क्रिकेटर अंजू जैन (Anju Jain) हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एशले नोफके गेंदबाजी कोच और चार बार की विश्व चैंपियन लिसा स्थालेकर टीम की मेंटर हैं।
कब शुरू होगा WPL टूर्नामेंट?
(When will WPL tournament start)
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत चार मार्च से होगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जायेगा। सभी मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले जाएंगे। कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। यूपी वॉरियर्स इस सीजन की सबसे महंगी टीम भी है। टीम का पहला मुकाबला गुजरात जाएंट्स के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में पांच मार्च को होगा।
यूपी वॉरियर्स की टीम
(UP Warriors team)
एलिसा हीली (कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्ग्रा, शबनम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्श्वी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस यशश्री, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव और सिमरन शेख।
यह भी पढ़े: WPL में यूपी वॉरियर्स के नाम से पहचानी जायेगी लखनऊ फ्रेंचाइजी, जानिए पूरे कोचिंग स्टाफ के बारे में