Alastair Cook Love Story…
एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने कई उपलब्धियां हासिल की। एलेस्टेयर कुक अपने करियर के दौरान मैदान पर शांत खेल पसंद करने वाले खिलाड़ी थे। उनका क्रिकेट करियर जितना शानदार रहा है, उससे भी कई अधिक रोमांटिक उनकी लव स्टोरी हैं। एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने साल 2011 में ब्रिटेन की टॉप मॉडल ऐलिस हंट (Alice Hunt-Alastair Cook Wife) से विवाह किया था।
शादी के कुछ दिनों बाद ही एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने ग्लूस्टरशायर में आलीशान घर खरीदा। फिर परिवार समेत यही रहने लगे। कुक और हंट, दोनों एक-दूसरे को शादी होने से काफी पहले से जानते थे। लेकिन कुक व ऐलिस, दोनों की पेशेवर व्यस्तता के चलते शादी काफी देर से हुई। शादी के बाद ऐलिस हंट (Alastair Cook Wife Name-Alice Hunt) ने 3 अप्रैल 2014 को एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम एल्सी कुक (Elsie Cook) रखा।
संगीत हैं एलेस्टेयर कुक का पहला शौक
(Music is Alastair Cook first passion)
6 फीट 2 इंच ऊंचे कद के एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) अपनी बेटी एल्सी कुक (Elsie Cook) को भी अपनी तरह क्रिकेटर बनाने की चाहत रखते हैं। दोस्तों में ‘कुकी’ नाम से फेमस कुक संगीत का शौक भी रखते हैं। वह क्रिकेटर बनने से पहले एक संगीतकार बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें क्रिकेटर बना दिया। अनेक वाद्य यंत्रों पर महारथ हासिल करने वाले कुक मुख्यतः क्लिारनेट बजाया करते थे। कुक ने महज 8 की उम्र में ही क्लिारनेट सीख लिया था। बहुत छोटी उम्र से संगीत सीखते हुए वे चर्च के संगीत दल का भी हिस्सा भी बने। इसके लिए उन्होंने सेंट पॉल कैथीड्रल स्कूल लंदन भी ज्वाइन किया था।
संघर्ष से भरा हैं एलेस्टेयर कुक का जीवन
(Alastair Cook Struggle Life)
25 दिसंबर 1984 को ग्लूस्टरशायर (इंग्लैंड) में क्रिसमस के दिन जन्मे 37 वर्षीय एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) का बचपन संगीत के साथ ही गुजरा। उनके पिता ग्राहम इंजीनियर और मां स्टेफनी स्कूल टीचर हैं। कुक की क्रिकेट पारी 11 साल की उम्र में शुरू हो गई थी। कुक शुरूआती समय में अपने घर के नजदीकी क्लब में क्रिकेट देखने जाया करते थे। इसी दौरान उन्हें कब क्रिकेट खेलने का शौक लग गया, यह किस्मत को ही पता। अब क्रिकेट के लिए कुक की बेताबी बढ़ने लगी थी। सबसे पहले कुक ने मेल्डन क्रिकेट क्लब में दाखिला लिया। संगीत से मिलने वाली स्कॉलरशिप की मदद से खेल का खर्चा उठाने लगे।
पियानो और सेक्सोफोन अच्छा बजाने वाले कुक का धीरे-धीरे क्रिकेट में रूचि बढ़ती गई। चार साल की कड़ी मेहनत के बाद एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) को साल 2000 में इंग्लिश अंडर-15 विश्व कप टीम में जगह मिल गई। यह उनके लिए सबसे बड़ा अवसर था, जिसका उन्होंने फायदा उठाया और संगीत को पीछे छोड़ते हुए क्रिकेट में करियर को आगे बढ़ाने लगे। तीन साल बाद इंग्लैंड की अंडर-19 टीम और 2006 में भारत के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया।
कुक 28 साल की उम्र में इंग्लैंड के कप्तान बन गए।
यह भी पढ़े:
एलेस्टेयर कुक का क्रिकेट करियर। Alastair Cook Cricket Career…
एलेस्टेयर कुक को नाइटहुड (सर) की उपाधि। Alastair Cook title of Knighthood (Sir).