Happy Birthday Alastair Cook…
एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान हैं। 25 दिसंबर 1984 को जन्मे एलेस्टेयर कुक का 38 वां जन्मदिवस हैं। इस मौके पर हम आपको उनके करियर करियर के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। साल 2018 में बतौर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह चुके एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) आज भी कई काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलते नजर आते हैं।
कुक (Alastair Cook) ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए साल 2006 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। 1 मार्च 2006 को डेब्यू के बाद से ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में छाने लगे थे। इस दौरान वह इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में खेलते दिखाई दिए। 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ने से पहले एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने कई बड़े रिकार्ड्स स्थापित कर दिए थे। उनकी उपलब्धियों को क्रिकेट जगत में हमेशा सराहा जाता रहेगा।
एलेस्टेयर कुक का इंटरनेशनल करियर
(Alastair Cook International Career)
26 नंबर की जर्सी में मैदान में नजर आने वाले एलेस्टेयर कुक का इंटरनेशनल करियर लाजवाब रहा हैं। वह इंग्लैंड क्रिकेट के दूसरे सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी रहे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट के साथ-साथ वनडे में भी टीम का नेतृत्व किया। उनके नाम 59 टेस्ट और 69 वनडे में इंग्लैंड की कप्तानी करने की उपलब्धि दर्ज है। वही अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 161 टेस्ट, 69 वनडे और 4 टी-20 मुकाबले खेले।
एलेस्टेयर कुक का टेस्ट करियर
(Alastair Cook Test Career)
अपने कुल 161 टेस्ट के करियर में एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने तमाम उपलब्धियां हासिल की। वह ना सिर्फ टेस्ट क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी बने बल्कि सफल टेस्ट कप्तान भी स्थापित हुए। उन्होंने 161 मुकाबलों की 291 पारियों में 45.4 की औसत और 47.0 की स्ट्राइक रेट से 12472 रन जोड़े। इस दौरान उनके बल्ले से 33 शतक और 57 अर्धशतक निकले। उनके कुल टेस्ट स्कोर में 1442 चौके और 11 छक्कों की अहम भूमिका रही।
एलेस्टेयर कुक का वनडे करियर
(Alastair Cook ODI Career)
69 वनडे मुकाबलों में एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने इंग्लैंड के लिए 36.4 की औसत और 77.1 की स्ट्राइक रेट से कुल 3204 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 19 अर्धशतक निकले। अपने वनडे करियर में कुक 363 चौके और 10 छक्के लगाने में ही सफल हो सके। कुक के वनडे करियर की सबसे ख़ास बात यह रही कि जितने भी वनडे मुकाबले वह इंग्लैंड के लिए खेले उन सभी में वह कप्तान बने रहे।
एलेस्टेयर कुक का टी-20 करियर
(Alastair Cook T-20 Career)
बाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए महज 4 टी-20 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 15.2 की औसत और 113.0 की स्ट्राइक रेट से कुल 61 रन अपने खाते में जोड़े। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके निकले। वह टी-20 में कोई भी छक्का लगाने में सफल नहीं रहे।