WTC Final 2023 में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का बल्ला आग उगलने को तैयार हैं। IPL 2023 में CSK के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बाद 34 वर्षीय बल्लेबाज ने WTC Final के लिए चुनी गई Team India में अपनी जगह बनाई हैं। एक समय टेस्ट में भारत के उपकप्तान रहे अजिंक्य रहाणे के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला काफी अहम है। यह मैच उनके करियर के लिए भी और कई रिकॉर्ड्स की नजर से भी।
रहाणे को जरुरत सिर्फ एक कैच की
(Rahane needs only one catch)
लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले WTC Final में अजिंक्य रहाणे दो-दो कीर्तिमान बना सकते हैं। यदि वह ऐसा कर सके तो सचिन-गावस्कर के एक खास क्लब में अपना नाम दर्ज करवा लेंगे। बता दे रहाणे को टेस्ट करियर में सिर्फ एक कैच पकड़ने की दरकार हैं। यदि वह ऐसा करने में सफल रहते है तो भारत के लिए टेस्ट में 100 या उससे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डरों की लिस्ट में शुमार हो जाएंगे। उनके नाम अभी फिलहाल टेस्ट में 99 कैच दर्ज हैं।
अभी तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैच पकड़ने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नाम दर्ज हैं। जिनके नाम 209 कैच दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण (135 कैच), तीसरे नंबर पर विराट कोहली (109 कैच), चौथे नंबर पर सुनील गावस्कर (108 कैच) और पांचवे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (105 कैच) का नाम है। इसके बाद छठे नंबर पर अजिंक्य रहाणे (99 कैच) का नाम इस लिस्ट में आता है।
टेस्ट में 5 हजार रन के करीब रहाणे ..
(Rahane close to 5000 runs in test)
अजिंक्य रहाणे के पास एक और कीर्तिमान बनाने का सुनहरा अवसर रहेगा। वह अभी तक 82 टेस्ट में 4931 रन बना चुके है। जिसमें 12 शतक और 25 अर्धशतक शामिल है। रहाणे को टेस्ट करियर के 5 हजार रन पूरे करने के लिए महज 69 रन की और जरुरत है। यदि वह ऐसा करने में सफल रहे तो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाले 12वें बल्लेबाज बन जायेंगे। इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर (200 मैच 15921 रन) का नाम हैं।
यह भी पढ़े:
WTC Final 2023 में यह होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन! India Probable Playing 11 for WTC Final 2023
WTC Final 2023: फिर होगी विराट और स्मिथ की टक्कर, पढ़िए इंग्लैंड में अब तक कौन रहा किस पर भारी