रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में शुमार हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए लंबा संघर्ष किया हैं। अपने करियर के शुरूआती दिनों में रणवीर सिंह भी अन्य कई कलाकारों की तरह कास्टिंग काउच का सामना कर चुके हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में मार्राकेश इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया था। उन्होंने कहा था कि वह अपने करियर के उस समय में करीब साढ़े तीन-चार साल तक ऐसी चीजें झेल चुके हैं।
फिल्म फेस्टिवल में रणवीर ने दुनिया के सामने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच (Casting Couch) की घटना से दुनिया को अवगत करवाया।
उन्होंने कहा कि एक बार एक प्रोड्यूसर ने मुझे बुलाया। उसने फिल्म में काम देने की बात कही। तब प्रोड्यूसर ने किसी और शख्स के जरिये मुझे अंधेरी सी जगह पर बुलाया। उस आदमी ने मुझसे कहा कि तुम हार्ड वर्कर हो या स्मार्ट वर्कर? ऐसे में मैंने कहा- ‘मैं खुद को स्मार्ट नहीं समझता तो मैंने कहा कि मैं हार्ड वर्कर हूं।’ इस पर उसने मुझसे कहा कि डार्लिंग स्मार्ट बनो, सेक्सी बनो।
मजे लेने के लिए प्रोड्यूसर ने पीछे छोड़े कुत्ते
अभिनेता ने आगे कहा कि वो एक समय था, जिसने मुझे आज मिल रहे मौके की कीमत को समझाया है। रणवीर ने बताया कि मजे लेने के लिए प्रोड्यूसर ने उनके पीछे कुत्ते तक छोड़ दिए थे। रणवीर सिंह ने उस प्रोड्यूसर का नाम का खुलासा तो नहीं किया। लेकिन यह कहा कि अब वह इस दुनिया में नहीं है।
बात करें रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की तो अभिनेता फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘सर्कस’ में दिखाई देंगे। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का निर्देशन करण जौहर ने किया है और इस फिल्म में आलिया के साथ रणवीर सिंह भी स्क्रीन शेयर करेंगे। वहीं, ‘सर्कस’ का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है।