मेग लैनिंग (Meg Lanning) ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में वह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तान हैं। मेग लैनिंग टॉप आर्डर में खेलने वाली बल्लेबाज हैं और पार्ट टाइम में जरुरत पड़ने पर टीम के लिए मध्यम गति से तेज गेंदबाजी भी कर लेती हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र महिला क्रिकेटर है, जो 7 विश्वकप खिताब जीतने वाली टीम की सदस्य रही हैं। जिसमें दो वनडे और पांच टी-20 विश्वकप शामिल हैं। लैनिंग विश्व महिला क्रिकेट में सर्वाधिक वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम रखती हैं। वह 2000 अंतरराष्ट्रीय टी-20 रन पूरे करने वाली पहली खिलाड़ी हैं।
कप्तानी का जबरदस्त अनुभव
30 वर्षीय मेग लैनिंग के पास कप्तानी करने का जबरदस्त अनुभव हैं। वह ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की इंटरनेशनल टीम का नेतृत्व करती हैं बल्कि साथ में घरेलू क्रिकेट में महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग में विक्टोरिया और महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की कप्तान भी हैं। इसके बाद उन्हें डब्ल्यूपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया गया हैं। हर स्तर पर कप्तानी करते-करते मेग लैनिंग के खेल में एक परिपक्वता का प्रमाण साफ तौर पर दिखाई देता हैं।
लैनिंग का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
सिंगापुर में 25 मार्च 1992 में मेग लैनिंग का जन्म हुआ। उनके पिता का नाम ‘वेन’ और माता का नाम ‘सू’ हैं। लैनिंग के पिता एक बैंकिंग अधिकारी हैं। लैनिंग के जन्म के कुछ समय पश्चात उनका परिवार थॉर्नले के सिडनी उपनगर में जाकर बस गया। यही से लैनिंग ने वार्रावी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की। शिक्षक के सुझाव के बाद दस साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया। इसके बाद उन्हें एलिसा पेरी समेत कई उभरती हुई प्लेयर्स के साथ न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलने का अवसर मिला। जैसे-जैसे लेनिंग क्रिकेट में अपनी रुचि को बढ़ाने लगी, इसी बीच उन्होंने रिकी पोंटिंग और पॉल केली को आदर्श मानना शुरू किया।
हाई स्कूल में पहले वर्ष बाद लैनिंग का परिवार फिर से स्थानांतरित हो गया। वह केव के मेलबर्न उपनगर में चले गए। उन्होंने कैरी बैपटिस्ट ग्रामर स्कूल में पढ़ाई की और 14 साल की उम्र में एसोसिएटेड पब्लिक स्कूल टीम के लिए फर्स्ट XI क्रिकेट खेलने वाली पहली लड़की बनकर सुर्खियां बटोरीं। साल 2021 में, लैनिंग को कैरी मेडल से सम्मानित किया गया। लैनिंग ने ऑस्ट्रेलियाई कैथोलिक विश्वविद्यालय में व्यायाम और स्वास्थ्य विज्ञान में स्नातक की डिग्री भी पूरी की है। लेनिंग ने 2019 में स्नातक पूरा किया।
मेग लैनिंग का इंटरनेशनल करियर
दाएं हाथ की बल्लेबाज मेग लैनिंग ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू साल 2010 में किया। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए 30 दिसंबर 2010 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट से पहली बार इंटरनेशनल खेलने का मौका दिया गया। इसके बाद उन्होंने 5 जनवरी 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू और 11 अगस्त 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत की। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए कैप पहनने वाली टी-20 में 32वीं, वनडे में 119वीं और टेस्ट में 164वीं इंटरनेशनल प्लेयर बनी। मेग लैनिंग क्रिकेट के मैदान पर अधिकतर 17 नंबर प्रिंट वाली जर्सी पहनकर खेलने उतरती हैं।
लैनिंग के इंटरनेशनल करियर आकड़े
मेग लैनिंग ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 टेस्ट की 12 पारियों में 44.6 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाये है। जिसमें 2 अर्धशतक और 51 चौके शामिल है। वही, 103 वनडे की 102 पारियों में वह 92.2 की स्ट्राइक रेट से 4602 रन जोड़ने में सफल रही है। जिसमें उनके नाम 15 शतक, 21 अर्धशतक के साथ 572 चौके और 40 छक्के भी दर्ज हैं। इसके अलावा लेनिंग ने 132 टी-20 की 121 पारियों में 116.4 की स्ट्राइक रेट से 3405 रन टीम के लिए बनाये है। जिसमें 2 शतक, 15 अर्धशतक के साथ 405 चौके और 47 छक्के शामिल हैं। लैनिंग का बेस्ट स्कोर टेस्ट में 93, वनडे में 152* और टी-20 में 133* रन हैं।
View this post on Instagram
30 वर्षीय मेग लैनिंग दाएं हाथ से मध्यम गति की तेज गेंदबाजी करती हैं। वह टेस्ट में 0, वनडे में 1 और टी-20 में 4 विकेट अपने खाते में दर्ज करवा चुकी है। वही फील्डिंग में लेनिंग ने टेस्ट में 3 कैच, वनडे में 53 कैच-5 रन आउट और टी-20 में 45 कैच-6 रन आउट किये है।
यह भी पढ़े:
WPL 2023: डॉक्टर के साथ लिव-इन में रहती है बेथ मूनी, दिलचस्प हैं गुजरात जायंट्स की कप्तान की लाइफ