ICC Women’s T20 World Cup 2023: शिखा पांडे (Shikha Pandey) भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। जिन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फरवरी 2023 में होने वाले टी-20 विश्वकप की टीम में शामिल किया गया है। शिखा को भारतीय टीम में करीब 14 महीने बाद वापस बुलाया गया है। 10 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका में होगी। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। शिखा ने आखिरी बार भारत के लिए 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबला खेला था। लंबे इंतजार के बाद वापसी से शिखा काफी खुश हैं।
शिखा का इंटरनेशनल करियर
(Shikha international career)
12 मई 1989 को आंधप्रदेश में जन्मी शिखा पांडे (Shikha Pandey) ने भारत के लिए 9 मार्च 2014 को टी-20 फॉर्मेट से बांग्लादेश के खिलाफ मैच इंटरनेशनल डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने 13 अगस्त 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू और फिर 21 अगस्त 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना वनडे डेब्यू किया था। शिखा भारत की महिला टीम के लिए टी-20 कैप पहनने वाली 48वीं, टेस्ट कैप पहनने वाली 78वीं और वनडे कैप पहनने वाली 112वीं खिलाड़ी बनी।
View this post on Instagram
शिखा पांडे के गेंदबाजी आंकड़े
(Shikha Pandey Bowling Stats)
33 वर्षीय शिखा पांडे (Shikha Pandey) ने भारत के लिए अभी तक 3 टेस्ट में 249 गेंदे फेंकते हुए 141 रन खर्च किये और 4 विकेट अपने खाते में दर्ज किये। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन पर 2 विकेट रहा। वही 55 वनडे मैचों में शिखा ने 2472 गेंदे फेंकी और 1644 रन खर्च करते हुए 75 विकेट अपने नाम किये थे। वनडे में उनका बेस्ट 18 रन पर 4 विकेट रहा। इसके अलावा 56 टी-20 मुकाबलों में शिखा ने 938 गेंदे फेंकते हुए 1013 रन लुटाये और 40 विकेट चटकाए।
शिखा पांडे के बल्लेबाजी आंकड़े
(Shikha Pandey Batting Stats)
दाएं हाथ की बल्लेबाज शिखा ने भारत के लिए अभी तक 3 टेस्ट की 5 पारियों में कुल 55 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और नाबाद 28 रन की सबसे बड़ी पारी निकली हैं। वही 55 वनडे की 34 पारियों में शिखा ने 2 अर्धशतक, 66 चौके और 4 छक्के की मदद से कुल 512 रन अपने नाम किये हैं। जिसमें उनका बेस्ट 59 रन का रहा हैं। इसके अलावा 56 टी-20 मैचों की 27 पारियों में शिखा ने 15 चौके-2 छक्के की मदद से कुल 207 रन बनाये हैं।
शिखा पांडे के फील्डिंग आंकड़े
(Fielding statistics of Shikha Pandey)
पांडे ने टेस्ट करियर में 1 कैच और 1 रन आउट। और वनडे में 11 कैच 14 रन आउट। वही टी-20 में 18 कैच और 3 रन आउट खाते में दर्ज करवाए है।
IAF अफसर हैं शिखा पांडे
(Shikha Pandey is IAF officer)
गोवा की पहली राष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी शिखा पांडे साल 2022 में हुए एकदिवसीय विश्व कप, राष्ट्रमंडल खेल और एशिया कप के लिए टीम इंडिया में शामिल नहं की गई थी। लेकिन अब उनकी विश्वकप में वापसी से वह खुद और उनके फैंस भी काफी खुश हैं। बेहद कम लोगों को संभवतया इस बात की जानकारी होगी कि शिखा पांडे भारतीय वायु सेना में यातायात नियंत्रक के रूप में कार्य करती हैं। उन्होंने साल 2011 में IAF की ड्यूटी ज्वाइन की थी।
View this post on Instagram
क्रिकेट और पढ़ाई में निकला बचपन
तेलंगाना, भारत के करीमनगर नामक एक छोटे से शहर में जन्मी शिखा स्कूल के दिनों से ही मेधावी छात्रा रही हैं। उन्होंने गोवा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की हैं। पढ़ाई को अपने जीवन में प्राथमिकता देने वाली शिखा को अपने कॉलेज के दिनों में शिक्षाविदों और क्रिकेट प्रशिक्षण के बीच बहुत संघर्ष करना पड़ा। उनकी क्रिकेट ट्रेनिंग गोवा के पूर्व क्रिकेटर और गोवा के खेल प्राधिकरण के कोच ‘नितिन वर्नेकर’ ने अंडर हुई हैं। शिखा के बारे में बताया जाता है कि वह ट्रेनिगं के दौरान सेशन तक पहुंचने के लिए हर दिन 12 किलोमीटर तक की दौड़ लगाती थी।
इस तरह बनी वायु सेना में अफसर
2010 में गोवा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इसके बाद काफी मल्टी नेशनल कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिले लेकिन मना कर दिया। साल 2011 में भारतीय वायु सेना में शामिल हुईं और 2012 में हवाई यातायात नियंत्रक (IAF) के रूप में जॉइनिंग मिल गई।