ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर किम गार्थ (Kim Garth) ने महिला प्रीमियर लीग में जोरदार आगाज किया है। पहली बार खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में किम गार्थ गुजरात जायंट्स के लिए खेल रही हैं। रविवार (5 मार्च) को खेले गए मैच में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किये। भले ही उनकी टीम जीत पाने में नाकाम रही लेकिन किम गार्थ ने अपने प्रदर्शन से एक बार के लिए तो यूपी के धुरंधरों के पसीने छुड़ा दिए थे।
डिएंड्रा डॉटिन की जगह मिला था मौका
किम गार्थ ने पारी के पहले ही ओवर में तीन यूपी के खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। इसी के साथ यूपी की टीम बैकफुट पर आ गई थी। जिसे किरण नवगिरे और ग्रेस हैरिस ने मिलकर संभाल लिया और अपनी टीम को तीन विकेट से जीत दिला दी। गुजरात की हार हो गई, ऐसे में किम गार्थ के प्रदर्शन को भुलाया नहीं जा सकता। किम ने डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में किये अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया।
गार्थ को महिला आईपीएल ऑक्शन में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था, लेकिन उन्हें अनफिट डिएंड्रा डॉटिन की जगह टीम में शामिल किया। किस्मत से मिले इस अवसर को गार्थ ने दोनों हाथों से लपका है। उन्होंने मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी की और इकॉनोमी रेट 9.00 से 36 रन खर्च करते हुए 5 विकेट लिए। इसी के साथ वह लीग में पांच विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाज भी बनी हैं। उनसे पहले 5 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स की तारा नॉरिस ने यह कारनामा किया था।
ऐसा रहा किम गार्थ का पंजा
किम गार्थ 26 वर्षीय दाएं हाथ की तेज गेंदबाज है। गार्थ ने अपने ओवर की पहली बॉल पर यूपी की कप्तान एलिसा हीली को आउट किया। इसके बाद ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर श्वेता सेहरावत और ताहलिया मैक्ग्राथ को चलता किआ। पारी के 13वें ओवर में किम गार्थ ने किरण नवगिरे और सिमरन शेख को अपना शिकार बनाया। गौरतलब है कि डिएंड्रा डॉटिन का समय पर मेडिकल क्लीयरेंस नहीं मिलने की वजह से यूपी ने किम गार्थ को खेमें में जोड़ा था।
यह भी पढ़े: