बॉलीवुड के आलराउंडर कलाकार फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) आज अपने जीवन के 48 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं। अब वह 49वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। बचपन से ही उन्हें स्टारडम मिला हुआ हैं। फिल्मी दुनिया से उनका संबंध शुरू से ही रहा हैं। वह मशहूर कवि, गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर के बेटे हैं। स्टार किड होने के बाबजूद फरहान अख्तर ने फिल्मी दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनाया है। आज इस लेख में उनके जीवन के बारे में पढ़ेंगे।।।
क्यों हैं फरहान बॉलीवुड के ऑलराउंडर
फरहान अख्तर बॉलीवुड का वो चेहरा हैं, जिसने न सिर्फ अभिनय में खुद को साबित किया है। साथ ही गायिकी, निर्देशन, स्क्रिप्ट राइटिंग हर एक चीज में अपना हाथ आजमाया हैं। जिस-जिस चीज में उन्होंने हाथ आजमाया, उसमें उन्हें सफलता भी हासिल हुई। यही वजह हैं कि उन्हें इंडस्ट्री का ऑलराउंडर कहा जाता है। सिनेमा की बखूबी समझ रखने वाले फरहान ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। अपने दम पर आज वह एक लग्जरी लाइफ जीते हैं।
फरहान अख्तर की नेटवर्थ के बारे में…
(Farhan Akhtar net worth)
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के पास कुल 148 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं। मुंबई के बांद्रा में उनके पास एक बंगला है। वहीं, भारत के अलावा विदेशो में भी उन्होंने कई संपत्तियों में निवेश किया हुआ है। वह एक फिल्म के लिए करीब तीन से चार करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं।
ऐसे करते हैं फरहान अपनी कमाई
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक फरहान अख्तर एक महीने में करीब 1.8 करोड़ रुपये की कमाई करते है। इस हिसाब से उनकी सालाना कमाई करीब 22 करोड़ रुपये होती हैं। फिल्मों के निर्देशन और उनमें अभिनय के साथ-साथ फरहान के पास कमाई का साधन ब्रांड विज्ञापन भी हैं। वह लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। उनके पास सबसे महंगी गाड़ी के रूप में पोर्श केयमन (Porsche Cayman) हैं। साथ ही कलेक्शन में मर्सिडीज वेंज और होंडा सीआरवी जैसी अन्य शानदार गाड़ियां भी हैं। फरहान के पास क मिनिएचर पिंसचर नस्ल का एक कुत्ता है, जिसकी कीमत 40 हजार रुपये है।
फरहान की बॉलीवुड फिल्में
(farhan bollywood movies)
अभिनेता फरहान अख्तर ने ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘रॉक ऑन’, ‘जिंदगी मिलेगी ना दोबारा’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय को साबित किया हैं। ये तो सिर्फ चुनिंदा फ़िल्में है। साथ ही ‘दिल चाहता है’, ‘लक्ष्य’, ‘डॉन’, ‘डॉन 2’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का लेखन भी किया। वहीं, ‘रॉक आन’ और ‘लक बाई चांस’ जैसी शानदार फिल्मों में खुद को निर्देशन से साबित किया। यू ही नहीं फरहान अख्तर को इंडस्ट्री का ऑलराउंडर कहा जाता है। वह यह सब डिजर्व करते है।