आरोन फांगिसो (Aaron Phangiso) पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर है। उनके नाम से बेहद कम लोग परिचित होंगे। ऐसे में हमारा यह लेख इस क्रिकेटर के बारे में आपको अधिक जानने में काफी मदद करने वाला हैं। बाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज रहे आरोन फांगिसो ने दक्षिण अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। उनका पूरा नाम आरोन मेफो फांगिसो हैं। 21 जनवरी 1984 को जन्मे आरोन फांगिसो का आज जन्मदिन हैं। वह 39 साल के हो चुके है।
आरोन फांगिसो का इंटरनेशनल करियर
(Aaron Phangiso International Career)
फांगिसो ने 23 दिसंबर 2012 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट से डेब्यू कर अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 25 जनवरी 2013 को न्यूजीलैंड के खिलाफ ही वनडे डेब्यू किया। लेकिन बदकिस्मती से वह दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट खेलने में नाकाम रहे। उनका इंटरनेशनल करियर साल 2012 से 2018 तक ही चला। इस दौरान वह देश के लिए टी-20 कैप पहनने वाले 56वें और वनडे कैप पहनने वाले 108वें खिलाड़ी बने।
तकरीबन 6 साल लंबे अपने इंटरनेशनल करियर में आरोन फांगिसो (Aaron Phangiso) ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 21 वनडे और 16 टी-20 मुकाबले खेले। जिसमें उनके नाम वनडे में 26 और टी-20 में 20 विकेट दर्ज हुए। इस दौरान उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन पर 3 विकेट और टी-20 में 25 रन पर 3 विकेट रहा। क्षेत्ररक्षण (फील्डिंग) में उनके नाम वनडे में कुल 4 कैच और 1 रन आउट दर्ज है। 6 साल के करियर में वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे।
आरोन फांगिसो का घरेलू करियर
(Aaron Phangiso Domestic Career)
अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी के दम पर आरोन फांगिसो (Aaron Phangiso) ने घरेलू क्रिकेट करियर में भी प्रभावित किया है। उन्होंने अपने डोमेस्टिक करियर में 86 प्रथम श्रेणी मैच में 1,833 रन बनाये और 166 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की। इसके अलावा उन्होंने 202 लिस्ट ए मैचों में 992 रन बनाये और 214 विकेट हासिल किये। प्रथम श्रेणी मैचों में उनका बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन क्रमशः 77 रन बल्ले से और गेंद से 77 रन पर 6 विकेट हैं। वही, लिस्ट ए मैचों में उनका बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन क्रमशः 68 रन बल्ले से और गेंद से 30 रन पर 4 विकेट रहा है।
यह भी पढ़े: Vinod Kambli: शोहरत से लेकर बर्बादी तक, पढ़िए किसी समय क्रिकेट की आंधी कहे जाने वाले कांबली की कहानी