ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इससे पहले वह टेस्ट और वनडे फॉर्मेट को भी छोड़ चुके थे। 7 फरवरी 2023, मंगलवार को एरोन फिंच ने पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है। फिंच को ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल टी-20 कप्तान के रूप में जाना जाता है। उन्हीं के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2021 टी-20 विश्वकप अपने नाम किया था।
एरोन फिंच ने 76 टी20 और 55 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की थी। अपने संन्यास की घोषणा करते वक्त फिंच ने कहा…
‘पद छोड़ने का सही समय है। मैं 2024 टी-20 विश्वकप तक नहीं खेल सकूंगा। टीम को अब उस टूर्नामेंट की योजना बनाने और उस पर अमल करने का समय है। मैं अपने मेरे पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में समर्थन देने वाले सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं।’
फिंच ने कहा…
‘आप टीम की सफलता के लिए मैच खेलते हैं और 2021 में पहली बार टी20 विश्व कप और 2015 में घरेलू सरजमीं पर वनडे विश्व कप जीत की दो यादें हैं, जिन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। 12 साल तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करना और कुछ महान खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेलना अविश्वसनीय सम्मान रहा है।’
एरोन फिंच का इंटरनेशनल करियर
(Aaron Finch International Career)
जनवरी 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के जरिए एरोन फिंच ने इंटरनेशनल डेब्यू किया। इसके बाद से लेकर अब तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 103 टी-20 मुकाबले खेल लिए। जिसमें उन्होंने 142.5 की स्ट्राइक रेट और 34.3 की औसत से कुल 3120 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक-19 अर्धशतक और 309 चौके और 125 छक्के निकले। इस दौरान टी-20 इंटरनेशनल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 172 रन का रहा। वही उन्होंने अपना अंतिम टी-20 31 अक्टूबर 2022 को आयलैंड के खिलाफ खेला। ऑस्ट्रेलिया के लिए फिंच टी-20 में कुल 50 कैच लपकने भी सफल रहे।
17 नवंबर 1986 को जन्मे एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 जनवरी 2013 को श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू वनडे खेला। जिसके बाद वह अपनी टीम के लिए 146 कुल वनडे खेलने में सफल रहे। जिसमें उन्होंने 87.7 की स्ट्राइक रेट और 38.9 की औसत से कुल 5406 रन बनाने में सफलता हासिल की। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक-30 अर्धशतक और 532 चौके-129 छक्के निकले। फिंच का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 153 रन का रहा। वनडे में फिंच को गेंदबाजी करने का भी अवसर मिला। उनके द्वारा फेंकी गई 284 गेंदों में 259 रन खर्च हुए और 4 विकेट मिले। फिंच ने वनडे में 71 कैच और 2 रन आउट भी किये।
फिंच का टेस्ट करियर काफी छोटा रहा। उन्होंने 7 अक्टूबर 2018 को उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। वह महज 5 टेस्ट ही ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल सके। इस दौरान उनके बल्ले से 278 रन निकले, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 45.0 का रहा। वही 2 अर्धशतक, 30 चौके और 1 छक्का उनके खाते में दर्ज हुआ। टेस्ट में फिंच का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 62 रन हैं। वही उनके नाम टेस्ट में 7 कैच और 1 रन आउट भी दर्ज हैं।
एरोन फिंच का आईपीएल करियर
(IPL career of Aaron Finch)
5 फीट 9 इंच लंबे एरोन फिंच ने आईपीएल में भी कई फ्रेंचाइजियों के लिए क्रिकेट खेला हैं। साल 2010 में आईपीएल डेब्यू करने के बाद से वह अब तक राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, किंग्स XI पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रहे हैं। लेकिन इस बार आईपीएल 2023 में उन्हें किसी भी टीम ने अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी नहीं रखी है।
कुल 92 मैचों के अपने आईपीएल करियर में एरोन फिंच ने 2091 रन जोड़े हैं। इस दौरान वह महज 15 अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं। वही उनके बल्ले से 214 चौके और 78 छक्के निकले है। बल्लेबाजी में उनका स्ट्राइक रेट 128.20 और औसत 25.19 का रहा है। उनके आईपीएल में 28 कैच खाते में दर्ज हैं। वही पार्ट टाइम लेग स्पिन गेंदबाजी के दम पर वह एकमात्र विकेट निकलने में सफल रहे है। उनका आईपीएल में बेस्ट बल्लेबाजी स्कोर 88* रन हैं।
यह भी पढ़े: Gary Ballance Record: गैरी बैलेंस ने रचा इतिहास, दो देशों के लिए शतक लगाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बने