Cricket World Cup Flashback Story: Dwayne Leverock: भूली-बिसरी यादों में आज वनडे विश्वकप 2007 की बात करते है। इस टूर्नामेंट को टीम इंडिया कभी भी याद नहीं करना चाहेगी। दिग्गज क्रिकेटरों से सजी टीम इंडिया इस विश्वकप के पहले दौर में ही बाहर हो गई थी। यह विश्वकप भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन से अधिक बरमूडा के पूर्व स्टार स्पिनर ड्वेन लेवरलॉक के शानदार कैच के लिए हमेशा याद रखा जाता है। सिर्फ एक कैच था, जिसने इस खिलाड़ी को विश्वकप स्टार बना दिया।
ड्वेन लेवरलॉक खुद अपने उस कैच को आज भी नहीं भूल सके होंगे। यह संभवतया उनके करियर का सबसे बेहतरीन पल रहा होगा। 14 जुलाई 1971 को बरमूडा में जन्मा यह खिलाड़ी अब 51 साल का हो चुका हैं। विश्वकप 2007 के दौरान इनका वजन 127 किलो हुआ करता था। मौजूदा समय में इनके बारे में कोई नई अपडेट क्रिकेट जगत में उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन यह बता सकते है कि ड्वेन लेवरलॉक ने साल 2009 में रिटायमेंट लिया था।
विश्वकप का वो कैच जिसने बनाया स्टार
बरमूडा ने विश्वकप का वो मैच भारतीय टीम के खिलाफ खेला था। जिसमें ड्वेन लेवरलॉक ने भारत के आक्रामक बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का विकेट के पीछे जबरदस्त ड्राइव लगाकर कैच लपक लिया था। जिसे देखकर देखने वालों को भी एक पल के लिए अपनी आँखों पर विश्वास नहीं हुआ था। विश्वास होता भी कैसे ? सबको लगा ही नहीं था कि 127 किलो का भारी क्रिकेटर इतना जबरदस्त फील्ड में कैच पकड़ भी सकता हैं।
ड्वेन लेवरलॉक ने ग्रुप मुकाबले में उथप्पा का यह अविश्वसनीय कैच मालाची जोन्स की गेंद पर स्लिप में डाइव लगाकर एक हाथ से लपका था। इसके बाद इसी मैच में ड्वेन लेवरलॉक ने भारतीय स्टार ऑलराउंडर का भी विकेट चटकाया था। जिसके बाद उन्होंने मैदान पर जिस तरह जश्न मनाया, वह दर्शनीय था। हालांकि, इस मैच में वह गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने मैच में 10 ओवर फेंके और 96 रन खर्च कर डाले थे। लेकिन उन्हें इसका गम नहीं था।
लेवरलॉक उस समय इंटरनेशनल खेलने वाले विश्व के सबसे वजनी क्रिकेटर थे। इसके बाद वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रहीकम कॉर्नवाल ने यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। जिनका वजन 140 किलो हैं। लेवरलॉक ने बरमूडा की तरफ से 32 वनडे और 2 टी-20 मुकाबले खेले। उनके नाम वनडे में 34 विकेट और 2 टी20 मैच में कोई भी विकेट दर्ज नहीं हैं। लेवरलॉक ने अप्रैल 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।
पेशे से जेलर हैं ड्वेन लेवरलॉक
क्रिकेट का शौक रखने वाले ड्वेन लेवरलॉक (Dwayne Leverock) पेशे से जेलर हैं। वह बरमूडा में एक भारतीय रेस्टोरेंट के ऊपर रहते हैं। ताजा समाचारों में उनके बारे में अधिक जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं हैं।
टी-20 में 200+ रन मारने वाला विश्व का सबसे लंबा और भारी बल्लेबाज। Double Century in T20 Cricket