Asia Cup Champion Team India: भारतीय टीम ने एशिया कप का रिकॉर्ड आठवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium of Colombo) में खेले गए मैच में भारत ने श्रीलंका पर बहुत बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने फाइनल मुकाबला पूरे 10 विकेट से अपने नाम किया। मैच में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Indian fast bowler Mohammad Siraj) का चमत्कारिक प्रदर्शन देखने को मिला। सिराज ने मैच में 7 ओवर गेंदबाजी की और 21 रन खर्च कर 6 विकेट अपने नाम किये। सिराज ने पहली बार वनडे में 5 व उससे अधिक विकेट लिए।
महज 50 रन पर सिमट गई श्रीलंका की टीम
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में महज 50 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए कुशल मेंडिस ने सर्वाधिक 17 रन बनाये और दुशान हेमन्था ने नाबाद 13 रन बनाये। इन दोनों के अलावा कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू नहीं सका। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 6 विकेट, हार्दिक पंड्या (hardik pandya) ने 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक विकेट हासिल किया।
📸📸 That winning feeling 😃👌#TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/l3lz2UdjQ0
— BCCI (@BCCI) September 17, 2023
भारत ने 37 गेंदों में हासिल किया लक्ष्य
जवाब में आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम (Bhartiya Team) के दोनों सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल (Ishaan Kishan and Shubman Gill) ने विकेट बचाते हुए 6.1 ओवर में 51 रन बनाये हुए मैच को भारत की झोली में डाल दिया। गिल 19 गेंदों पर 27* रन और ईशान किशन 18 गेंदों पर 23* रन बनाकर नाबाद रहे।
एशिया कप 2023 के फाइनल में बने रिकॉर्ड्स
(Records made in the final of Asia Cup 2023)
वनडे फाइनल में गेंदों के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी जीत
(Team India biggest Victory of balls in ODI final)
भारत ने किसी भी वनडे फाइनल (ODI Final Victory) में गेंद शेष रहने के मामले में सबसे बड़ी जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने एशिया कप के फाइनल (Asia Cup Final 2023) में 263 गेंद शेष रहते मैच जीता। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (Australia Record) के नाम था। उन्होंने 2003 में सिडनी में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल (Tri-series final) में इंग्लैंड के खिलाफ 226 गेंद शेष रहते मैच जीता था।
वनडे में गेंद शेष रहते भारत की सबसे बड़ी जीत
(Team India biggest win with balls remaining in ODI)
भारतीय टीम (Bhartiya Team) ने वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) के अपने इतिहास में पहली बार गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। भारत ने एशिया कप 2023 के वनडे फाइनल मुकाबले में 263 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल की। यह मैच भारत ने महज 37 गेंदों में ही जीत लिया।
वनडे फाइनल में तीसरी बार 10 विकेट से जीत
(Win by 10 wickets for the third time in the ODI final)
यह भारत की भी वनडे फॉर्मेट (ODI Formet) में गेंद शेष रहते सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने 2001 में केन्या के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में 231 गेंद शेष रहते मैच जीता था। यह तीसरी बार है जब किसी वनडे फाइनल (ODI Final) में किसी टीम ने 10 विकेट से मैच जीता है।
इससे पहले टीम इंडिया ने 1998 में शारजाह में जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) और ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड (AUS vs ENG) के खिलाफ 2003 में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल (Tri-series final) में 10 विकेट से जीत हासिल की थी।
सिराज ने तोड़ा वकार यूनुस का रिकॉर्ड
(Siraj broke Waqar Younis record)
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Indian fast bowler Mohammad Siraj) ने 21 रन देकर छह विकेट हासिल कर श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) सबसे अच्छी गेंदबाजी का रिकॉर्ड (Record of best bowling against Sri Lanka) अपने नाम कर लिया।
सिराज ने इस मामले में पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस (Pakistan fast bowler Waqar Younis) को पीछे छोड़ा। वकार ने 1990 में शारजाह के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ (PAK vs SL) 26 रन देकर छह विकेट लिए थे।
यह भी पढ़े:
How To Watch Asian Games 2023 Live Streaming Free, Date, Venue, Schedule