जयपुर जिले के प्रताप नगर (सांगानेर) क्षेत्र में संचालित ‘ब्लैक पैंथर्स स्पोर्ट्स क्लब’ (Black Panthers Sports Club) द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह सराहनीय रहा। कार्यक्रम में एनसीसी (NCC) कैडेट्स के साथ-साथ क्लब के सभी प्लेयर्स ने जमकर समां बांधा। जोश और उत्साह से लबरेज बच्चों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सेक्टर 28 के पार्क में आयोजित किये गए कार्यक्रम को देखने के लिए आस-पास रहने वाले लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के सम्मानित अतिथियों में सांगानेर क्षेत्र के पार्षद प्रत्याशी अमित शर्मा के साथ-साथ राजस्थान रग्बी कोच गौरव कुमार, विश्व हिंदू परिषद के न्याय प्रमुख नीलेश पुरोहित, क्रोसफिट ट्रेनर वी पावर जिम संचालक सचिन शर्मा और कलमकुंज ‘वेब मीडिया पोर्टल’ के मुख्य संपादक आकाश अग्रवाल मौजूद रहे।
‘झंडारोहण’ और राष्ट्रगान के साथ बेहद जोशीले अंदाज में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद क्लब के प्लेयर्स द्वारा कई मनोरंजक और देशभक्ति प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें लड़के और लड़कियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहां मौजूद अतिथियों और लोगों ने इसकी प्रशंसा की और सभी प्लेयर्स के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान क्लब प्लेयर्स को सभी अतिथियों के द्वारा रग्बी किट बांटी गई। अंत में प्लेयर्स द्वारा रग्बी का एक मैत्री अभ्यास मैच भी खेला गया।
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस प्रोग्राम में क्लब के सभी रग्बी प्लेयर्स रवि, मिका, विपिन, मयंक, देवेंद्र, मुकेश, राज, दीपक, सुरोजीत, तन्मय, यश, विवेक, प्रशव, क्रिस, अभिजीत, हर्ष, दीपेश, संदीप, अनश, राजीव, आरती, शिव, कन्नू, सौरव, शिल्पी, तुषार, मोनू शर्मा, कृष्णा, कनक, कल्पना, पूजा, राहुल, मनोहर, अमर. मोहिनी, आलोक, डिंपल, प्रदीप कुशवाहा, अंशु, मनीष, कृति, दिनेश, जहर सिंह, विजय, राजा, अमन, अरुण, अंकित, नमन, हिमांशु, प्रदीप (सीनियर), जैश, ललित, नवीन, रुद्राक्ष, नितिन, नेहा, पवन, महेंद्र, गोलू, मनीषा, गोल्डी, नीरज और कोच राजवीर सिंह भी खुद उपस्तिथ रहे।
यह भी पढ़े
लड़के-लड़कियों की ‘रग्बी’ में बड़ा नाम बनने की जिद, ब्लैक पैंथर्स कर रहे जमकर अभ्यास