भारत के तूफानी ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा आज अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। रोहित शर्मा मौजूदा दौर में भारत के दिग्गज क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार किये जाते है। लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में उन्होंने अपनी एक खास जगह बनाई है, जिसे आने वाले कई वर्षों तक हिलाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। बेशक टेस्ट क्रिकेट में उनका स्थान पक्का न हो। लेकिन वनडे और टी-20 में उन्होंने अपने बेहतरीन खेल से बादशाहत कायम की है। यही वजह है कि उन्हें लिमिटेड ओवर के फॉर्मेट में टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया। चलिए एक नजर हिटमैन रोहित शर्मा के कुछ बड़े रिकॉर्ड्स पर…
वनडे में आठ से ज्यादा बार 150+ स्कोर
रोहित शर्मा भारत के एकमात्र बल्लेबाज है , जिन्होंने वनडे क्रिकेट में आठ से ज्यादा बार 150+ से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इस मामले में उन्होंने हमवतन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर का पीछे छोड़ा है।
एक वनडे विश्व कप में सर्वाधिक शतक
विश्व कप 2019 रोहित के करियर का सबसे खास टूर्नामेंट रहा। जिसमें उन्होंने पांच शतक जड़े। इसी के साथ वह विश्व कप के इतिहास में पांच शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। यही तीनों फॉर्मेट में सबसे तेज 400 छक्के लगाने वाले रोहित दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज है।
तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने का कारनामा
टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में शतक लगाने का कारनामा किया है। इस लिस्ट में उनके साथ सुरेश रैना और लोकेश राहुल का नाम भी शामिल है।
वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
2014 में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 173 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके और 9 छक्के जड़े थे। इसी के साथ वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक
वर्ष 2017 में हिटमैन ने श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों का समाना करते हुए टी-20 इंटरनेशनल का सबसे तेज शतक जड़ा था। इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर का नाम भी शामिल है।
वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज
ओडीआई क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 8 डबल सेंचुरी लगी है। जिसमें से तेन बार अकेले रोहित शर्मा ने लगाई है। रोहित के अलावा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, फखर जमां औैर मार्टिन गप्टिल ने यह कारनामा एक-एक बार किया है।
आईपीएल में हैट्रिक लेने का अनोखा कारनामा
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रोहित शर्मा गेंदबाजी का बेहतरीन नमूना पेश कर चुके है। उन्होंने साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक जमाई थी। उन्होंने अभिषेक नायर, हरभजन सिंह और जेपी डुमिनी को लगातार गेंदों पर आउट किया था।