टेनिस का खेल दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है। वही टेनिस प्लेयर्स भी अपने खेल की वजह से काफी लोकप्रिय हो रहे है। टेनिस जगत में कई ऐसे दिग्गज प्लेयर्स है, जो अपनी इसी लोकप्रियता को बेहतर तरीके से भुनाने में लगे है। सिर्फ खेल के मैदान पर ही नहीं बल्कि हमारे फेवरेट टेनिस प्लेयर्स बिज़नेस के क्षेत्र में भी काफी आगे है। खेल जगत में फैली अपनी लोकप्रियता के दम पर टेनिस प्लेयर्स अपने ब्रांड को बाजार में काफी बेहतर तरीके से पेश कर पाते है। आज के इस लेख में हम दुनियाभर के पांच ऐसे टेनिस खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे है, जो व्यवसाय के क्षेत्र में भी सफलता के झंडे गाड़ रहे है।
मारिया शारापोवा:
टेनिस जगत की सबसे सुंदर महिलाओं में शुमार शारापोवा (Maria Sharapova) उधोग के क्षेत्र में भी सफल है। खेल मैदान पर अपार लोकप्रियता हासिल करने वाली शारापोवा करियर के शुरूआती समय में टेनिस की पोस्टर गर्ल रही है। अपने बढ़िया चलते करियर में उनपर डोपिंग का भी आरोप लगा और प्रतिबंध का सामना करना पड़ा। हावर्ड विश्वविद्यालय से बिजनेस की पढ़ाई करने वाली शारापोवा ‘सुगरपोवा’ नाम से खुद का कैंडी और चॉकलेट ब्रांड चलाती है।
नोवाक जोकोविच:
टेनिस जगत में नोवाक जोकोविच (Novak Djokovik) की तूती बोलती है। सिर्फ खेल ही नहीं बल्कि बिज़नेस में भी नोवाक जोकोविच काफी दिलचस्पी रखते है। नोवाक अपनी पत्नी संग मोंटे कार्लो, मोनाको में शाकाहारी रेस्त्रां चलाते है। जिसका नाम ‘एक्विटा’ है और इसकी शुरुआत साल 2016 में हुई थी। 13 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक काफी ब्रांड्स का प्रचार भी करते है। उनका रेस्त्रा जिस जगह पर स्तिथ है वह दुनिया की काफी मशहूर जगह है।
वीनस विलियम्स:
महिला टेनिस की सनसनी वीनस विलियम्स (Venus williams) दुनिया की पूर्व नंबर 1 प्लेयर भी रह चुकी है। दो दशकों से सिंगल्स और डबल्स में अपने बेहतरीन खेल से लोगों को दीवाना बना रही वीनस बिज़नेस में भी सफलता के झंडे गाड़ रही है। उन्होंने साल 2007 में ‘एलेवन’ नाम से एक कपड़ों का ब्रांड शुरू किया था, जिसे वह अपनी लोकप्रियता के दम पर भुनाने में कामयाब रही है। इस ब्रांड के साथ उन्होंने साल 2012 न्यूयॉर्क फैशन वीक में डेब्यू भी किया था।
बोर्न बोर्ग:
किसी समय युवाओं के स्टाइल आइकॉन रहे बोर्न बोर्ग (Björn Borg) टेनिस छोड़ने के बाद बिज़नेस कर रहे है। टेनिस को अलविदा कहने के बाद उन्होंने खुद का कपड़ों का ब्रांड शुरू किया, जिसका नाम ‘बोर्न बोर्ग एबी’ है। अपने इस ब्रांड के साथ उन्होंने अंडरगार्मेंट के सेक्टर में बाजार में काफी नाम कमाया है। उनका यह ब्रांड काल्विन और स्वीडन में कपड़ों के मामले में काफी फेमस है। बिज़नेस में सफलता के झंडे गाड़ रहे बोर्न बोर्ग अपनी पीढ़ी के महान प्लेयर रहे है।
राफेल नडाल:
स्वीडन के महान टेनिस प्लेयर राफेल नडाल (Rafael Nadal) की खेल जगत में उपलब्धियां तमाम है, जिन्हें शायद गिनाया नहीं जा सकता। मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन टेनिस प्लेयर राफेल खेल के साथ-साथ अपनी खुद की टेनिस एकेडमी भी संचालित करते है। उन्होंने अपनी इस एकेडमी का उद्घाटन अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी रोजर फेरडर से साल 2016 में करवाया था। इसके अलावा राफेल कई ब्रांड्स के लिए प्रचार कर भी कमाई करते है।
यह भी पढ़े: इन एथलीट्स की जिंदगी का नियमित हिस्सा है ‘योग’, आप भी कर सकते है इन्हें फॉलो
यह भी पढ़े: हफ्ते में एक दिन उपवास, फिर भी खुद को फिट रखते थे महाबली दारा सिंह, जानें कैसा था डाइट प्लान