Earthquake in Rajasthan: राजस्थान के बीकानेर में रविवार (26 मार्च) सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक यह झटके सुबह लगभग 6.30 बजे फील किये गए। इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.2 मापी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कहीं से भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं हैं। इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में भी रविवार सुबह लगभग 2.18 बजे को भूकंप के झटके महसूस हुए, जिसकी तीव्रता 3.5 मापी गई।
नेशनल जियो फिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट की चेतावनी
(National Geophysical Research Institute’s warning)
हैदराबाद स्थित एनजीआरआई के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. पूर्णचंद्र राव के हवाले से ‘अमर उजाला’ के ऑनलाइन पोर्टल पर छपी खबर के मुताबिक ‘धरती की परत कई प्लेट्स से मिलकर बनी होती हैं। इन प्लेट्स में विचलन लगातार हो रहा है। जिनमें से भारतीय प्लेट्स हर साल पांच सेंटीमीटर तक खिसक चुकी है। यही वजह हैं कि हिमालय क्षेत्र में तनाव बढ़ चुका हैं। जिसके चलते हिमाचल क्षेत्र में भूकंप आने की प्रबल संभावना बन रही हैं।
डॉ. पूर्णचंद्र राव ने के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, नेपाल के पश्चिमी हिस्से और उत्तराखंड में भूकंप आने की प्रबल संभावना बन रही हैं। उन्होंने कहा कि रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 8 तक रह सकती है। दूसरी तरफ नेशनल जियो फिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (NGRI) के वैज्ञानिक भी जल्द हिमाचल क्षेत्र में भूकंप आने का दावा कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह भूकंप भयंकर तबाही मचाने वाला तीव्र हो सकता है। साथ ही उन्होंने कहा है कि संरचनाओं को मजबूत करके जान-माल के नुकसान को कुछ हद तक कम किया जा सकता है।
यह भी पढ़े:
केजरीवाल ने ‘राजस्थान’ को दिया ईमानदार सरकार का भरोसा, तिरंगा यात्रा में वसुंधरा-गहलोत पर खूब बरसे