इस कलयुगी दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं हैं। स्कॉटलैंड की 22 वर्षीय रेबेका डिक्सन (Rebecca Dixon) को मिली अजीबोगरीब नौकरी को देखकर यह कहना कतई गलत नहीं होगा। दरअसल, रेबेका डिक्सन को सेक्स टॉयज बेचने और इनके संदर्भ में ब्लॉग लिखने वाली पॉपुलर वेबसाइट Bedbible.com से एक शानदार ऑफर मिला हैं। जिसके तहत उन्हें सिर्फ घर पर बैठे-बैठे पोर्न फिल्में (Porn Movies) देखनी हैं और इसके एवज में एक शानदार सैलरी।
रेबेका डिक्सन (Rebecca Dixon) को मिली यह नौकरी पार्ट टाइम हैं। जिसके लिए उसे प्रति घंटे 15 पाउंड का भुगतान किया जा रहा है जोकि भारतीय मुद्रा में करीब 1462 रुपये के लगभग होता हैं। बताया जा रहा है कि रेबेका डिक्सन (Rebecca Dixon) को 90 हजार से ज्यादा आवेदकों में से चुना गया है।
बकौल रेबेका डिक्सन (Rebecca Dixon) उन्हें यह नौकरी काफी पसंद है। यह इसलिए भी क्योंकि उन्हें सिर्फ पोर्न देखनी है और इसके एवज में उन्हें पैसा भी मिल रहा है। साथ ही कोई कुछ कहने वाला भी नहीं हैं। रेबेका के मुताबिक उनके घर वालों को जब इस जॉब के मिलने के बारे में पता चला तो उन्हें यकायक विश्वास नहीं हुआ। लेकिन उनके दोस्तों ने उनकी बात पर आसानी से विश्वास कर लिया क्योंकि उन्हें पता था कि वह ऐसा कर सकती है।
किस तरह होता है रेबेका डिक्सन का काम
अपने काम के बारे में बताते हुए रेबेका डिक्सन (Rebecca Dixon) कहती है कि वह सबसे ज्यादा देखे जाने वाले 100 अश्लील वीडियो देखती है। जिसमें से पुरुष और महिलाओं के अनुपात, बालों के रंग, भाषा आदि की जानकारी इकठ्ठा करती है। कुछ समय पहले उन्हें 50 घंटे तक पोर्न देखने के लिए 755 पाउंड का भुगतान प्राप्त हुआ था। बता दे करीब 3.78 बिलियन पाउंड की कमाई के साथ पोर्न इंडस्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्रीज में से एक है।
Bedbible.com के मालिक ने रेबेका को सराहा
रेबेका बताती है कि एक दिन उनकी नजर कंपनी के विज्ञापन पर पड़ी। जिसके बाद उन्होंने अपना सीवी (CV) अटैच कर आवेदन कर दिया। साथ ही कुछ सवालों के जवाब भी दिए। जिसके कुछ हफ़्तों के बाद उन्हें यह जॉब मिलने की सूचना मिली। कंपनी के सह-संस्थापक जैकब बैगर ने भी रेबेका डिक्सन (Rebecca Dixon) की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी खुले विचारों की है। इसी बात का फायदा उनकी कंपनी को भी मिल रहा है।
यह भी पढ़े: Mathematician R.D Sharma: गणित का वह लेखक जिसे पढ़ा सबने लेकिन ठीक से पहचाना नहीं