ICC T-20 World Cup 2021 में स्कॉटलैंड की टीम ने अभी तक के अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। उसने राउंड 1 के मैच में बांग्लादेश जैसी मजबूत टीम को हराया। स्कॉटलैंड इस विश्व कप में पर्पल कलर की जर्सी पहने मैदान पर उतर रही हैं। जोकि क्रिकेट प्रशंसकों को काफी अधिक पसंद आ रही है। हैरानी इस बात की हैं कि इस जर्सी को एक 12 साल की लड़की ने डिज़ाइन किया हैं। जिसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उसे धन्यवाद दिया है।
जिस लड़की ने स्कॉटलैंड (Scotland) के लिए विश्व कप जर्सी को डिज़ाइन किया है। वह स्कॉटलैंड के शहर हैडिंगटन की रहने वाली हैं। उसकी उम्र महज 12 साल है। उसका नाम ‘रेबेका डाउनी’ (Rebecca Downey) हैं। स्कॉटलैंड क्रिकेट ने ट्विटर पर रेबेका का एक फोटो शेयर किया हैं। जिसमें वह बांग्लादेश और स्कॉटलैंड का मैच देखते दिखाई दे रही हैं।
तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है ‘रेबेका ने पहले मैच को देखा और उन्होंने अपने द्वारा ही डिजाइन की गई जर्सी पहनकर टीम का मनोबल बढ़ाया। हम आपका दोबारा धन्यवाद देते हैं। इसे सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत में काफी पसंद किया जा रहा है।’
What an amazing @CricketScotland kit it is too 😍
Great work Rebecca! ⭐️#T20WorldCup #SCOvPNG https://t.co/hPo3JnMU8q
— ICC (@ICC) October 19, 2021
क्रिकेट स्कॉटलैंड ने चलाया था अभियान
दरअसल, क्रिकेट स्कॉटलैंड ने 200 स्कूलों में राष्ट्रीय टीम की जर्सी को डिजाइन करने के लिए बच्चों से कहा था। जिसके बाद हजारों बच्चों के डिज़ाइन में से रेबेका के डिजाइन को चुना गया। फैंस रेबेका की तारीफ कर रहे हैं। क्रिकेट फैंस ने अन्य क्रिकेट देशों से भी इसी तरह की मुहिम चलाने का आग्रह किया है। रेबेका के बारे में जानकर आईसीसी (ICC) ने भी हैरानी व्यक्त की हैं। आईसीसी ने लिखा ‘क्या कमाल का किट है, कमाल का काम किया है रेबेका ने।’