हम आपके लिए बेहतरीन Hindi Quotes shayari का संग्रह लाए हैं। हमने इस पोस्ट में सभी तरह के विचारों के ऊपर कोट्स लिखा है। Hindi Quotes एक ऐसा जरिया है, जिसे हम अपने शब्दों को भावनाओं मैं प्रकट कर सकते हैं।
- मैं जितना भी तुमसे दूर रहता हूँ, तुम्हारी कसम तुम्हारे ही ख्याल में मशगूल रहता हूँ।
- तारीफ में तेरी अब क्या कहूं, जो भी है मेरी आँखों में पढ़ लो।
- ये रंजो गम अब सहा नहीं जाता, अब दूर तुझसे रहा नहीं जाता।
- एक सफ़र में था मैं तन्हा, तेरे प्यार ने मुझे आवारा बना दिया।
- “तू है रब मेरा रब जानता है, तू है सब मेरा सब जानता है”
- “आओ कभी बैठो किसी इतवार को, मैं वैसा नहीं, जैसा मिलता हूँ सोमवार को”
- “तुम आदत नहीं तलब हो मेरी “
- “पता नहीं कितना पर, इश्क़ उसे भी है।”
- कैसे ना सोचू तुम्हारे बारे में, बस यही सोचते मेरे दिन गुज़रते है।
- तुम अपनी यादों को भी अपने साथ ले जाओ, आजकल हर जगह चली आती है।
यह भी पढ़े: … फिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है ? पढ़िए पांच दिल छू लेने वाली शायरियां