प्र 1 इंटरनेट अन्वेषक किस प्रकार का है ?
(अ) प्रचालक पध्दति (ब) कम्पाइलर
(स) ब्राउजर (द) IP पता (एड्रेस)
प्र 2 निम्नलिखित में कौनसा एक वेब ब्राउज़र नहीं है ?
(अ) सफारी (ब) ओपेरा
(स) क्रोम (द) बिंग
प्र 3 इंटरनेट एक्सप्लोरर कब लॉन्च किया गया था ?
(अ) सन् 1998 (ब) सन् 1997
(स) सन् 1994 (द) सन् 1995
प्र 4 दुनिया के सबसे पहला वेब ब्राउजर का नाम था और इसे द्वारा विकसित किया गया था।
(अ) गोफर, बिल गेट्स (ब) वर्ल्ड वाइड वेब, टीम बनर्स – ली
(स) गोफर, टीम बनर्स – ली (द) वर्ल्ड वाइड वेब, बिल गेट्स
प्र 5 इंटनेट से सुचना लेने के लिए किस एप्पलीकेशन का प्रयोग किया जाता है ?
(अ) ऑपरेटिंग सिस्टम (ब) वेब ब्राउजर
(स) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (द) सिस्टम सॉफ्टवेयर
प्र 6 प्रथम ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के साथ उपलब्ध वेब ब्राउज़र था –
(अ) ओपेरा (ब) क्रोम
(स) एरवाइज (द) फायरफॉक्स
प्र 7 गूगल कंपनी द्वारा वर्ष 2008 की तीसरी तिमाही में एक नया ब्राउजर प्रारंभ किया गया है, यह है –
(अ) क्रोम (ब) लायकोस
(स) अल्टा – विस्टा (द) मोजिला फायरफॉक्स
प्र 8 निम्नलिखित में से कौनसा पहला व्यावसायिक वेब ब्राउजर था ?
(अ) मोजेक (ब) मोजिला
(स) नेटस्केप (द) इंटरनेट एक्सप्लोरर
प्र 9 निम्नलिखित में से कौन सा एक इंटरनेट ब्राउज़र नहीं है ?
(अ) माइक्रोसॉफ्ट ऐज (ब) टिंडर
(स) मोजिला फायरफॉक्स (द) इंटरनेट एक्सप्लोरर
प्र 10 विषय को चिन्हित करें –
(अ) क्रोम (Chrome) (ब) ऑफिस 365 (Office 365)
(स) सफरी (Safari) (द) इंटरनेट एक्सप्लोरर